महाराष्ट्र
एक लाख रुपये मिले थे एडवांस, सलमान के घर फायरिंग से पहले 3 बार की रेकी..
बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. अब तक की जांच में यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि हमलावरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इशारे पर ही इस वारदात को अंजाम दिया था. दरअसल, सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल को गोलीबारी की गई थी. वारदात को अंजाम देने से पहले हमलावरों ने एक्टर के घर के आसपास 3 बार रेकी की थी.इस घटना के बाद अब तक पुलिस के एक्शन की बात की जाए तो हमले को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों बिहार के चंपारण के रहने वाले हैं. दोनों हमलावरों को सलमान के बांद्रा में स्थित घर पर फायरिंग करने का जिम्मा लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दिया था.
रेकी के लिए पनवेल में लिया घर
हमले को अंजाम देने से पहले हमलावरों को हैंडलर्स करीब एक लाख रुपए मिले थे, जिसका इस्तेमाल कर दोनों ने घर किराए पर लेने लिया. बाइक खरीदी और अपने रोजाना का खर्च भी चलाया. दोनों ने पनवेल में स्थित सलमान खान के फार्म हाउस से करीब 13 किलोमीटर दूर एक घर किराए पर लिया था. यहां से ही दोनों फार्म हाउस की रेकी किया करते थे. काम को अंजाम तक पहुंचाने के बाद दोनों को बाकी का पैसा देने का वादा किया गया था. इसिलए उन्होंने 28 फरवरी को चंपारण से मुंबई सेंट्रल की यात्रा की.
10 हजार एडवांस देकर लिया था घर
घर किराए पर लेने के लिए दोनों ने बकायदा रेंट एग्रीमेंट बनवाया और इसके लिए अपना असली आधार कार्ड इस्तेमाल किया. एग्रीमेंट के मुताबिक उन्होंने मकान मालिक को 10 हजार रुपए एडवांस जमा किए और प्रतिमाह किराया 3500 रुपए तय किया गया. पनवेल में कुछ दिनों तक रहने के बाद दोनों होली पर 18 मार्च को चंपारण चले गए. हालांकि, 1 अप्रैल को दोनों लौट आए. इसके बाद 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों ने ब्रांद्रा में सलमान खान के घर पर फायरिंग की. सलमान बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके घर पर हमलावरों ने 5 राउंड फायरिंग की. 4 गोलियां दीवार पर लगीं, जबकि एक गोली उनके घर की उस गैलरी में जा लगी, जहां सलमान अक्सर खड़े होकर अपने फैंस का अभिवादन करते हैं.
सागर पाल ने चलाई थी गोली
पुलिस की जांच में यह पता चला है कि गोली बाइक पर पीछे बैठे हमलावर सागर पाल ने चलाई थी. जबकि विक्की गुप्ता बाइक चला रहा था. बाइक चलाते समय विक्की लॉरेंस गैंग के संपर्क में भी बना हुआ था. हमलावर विक्की और सागर को मुंबई पुलिस की एक टीम फ्लाइट से महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई ले जा चुकी है. दोनों को अदालत में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 25 अप्रैल तक के लिए जेल भेज दिया गया है.
You must be logged in to post a comment Login