मध्य प्रदेश
ई-रिक्शा चालक से चाकू की नौक पर लूट,अंजुमन के मिले साढ़े सात हजार छीन ले गए बदमाश..
हनुमानगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात तीन बदमाशों ने एक बैटरी आटो चालक की गर्दन पर चाकू अड़ाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। दो आरोपी कृषि मंडी के बाहर से सवारी बनकर आटो में सवार हुए थे। दुलीचंद का बाग स्थित एक सुनसान गली में बदमाशों ने फरियादी से चाकू की नोक पर साढ़े सात हजार रुपए छीन लिए। बाद में आरोपी शिकायत करने के एवज में जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गुरुवार को फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत की। देर रात पुलिस ने एफआईआर दर्ज जांच शुरू की।
एसआई राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि कल्याण नगर छोला निवासी राम बाबू विश्वकर्मा पुत्र भज्जू विश्वकर्मा (33) बैटरी आटो चलाता है। कल्याण नगर कृषि मंडी के पास से उसके आटो में दो अज्ञात युवक फूटा मकबरा तक जाने के लिए सवार हुए थे। इसके बाद आरोपी उन्हें लेकर बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे दुलीचंद का बाग फूटा मकबरा पहुंचे। जहां पर दोनों युवकों ने उसे एक गली में छोड़ने को कहा।
सुनसान गली में की वारदात
जब आटो चालक उन्हें गली में लेकर पहुंचा। तभी एक युवकों ने गली में मौजूद अपने एक अन्य साथी को इशारा करते हुए बुलाया और फिर आटो चालक राम बाबू के गले पर चाकू अड़ा दिया। आरोपियों ने उसे धमकाते हुए जेब में रखे अंजुमन के साढ़े सात हजार रूपए छीन लिए। इसके बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए।
अगले दिन की थाने में शिकायत
वारदात के बाद फरियादी अपने घर चला गया और अगले दिन गुरुवार को थाने पहुंच कर वारदात की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। शुक्रवार तड़के पुलिस ने इस मामले में दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
Pingback: भोपाल में मेट्रो मॉडल कोच का उद्घाटन,CM बोले- इसे मंडीदीप तक बढ़ाएंगे.. - RajyaStar NEWSभोपाल