Connect with us

देश

इजराइल एम्बेसी धमाका केस, CCTV में 2 संदिग्ध दिखे..

Published

on


यह सुरक्षाबलों के लिए एक संवेदनशील मामला है। इसका संपूर्ण जांच किया जा रहा है ताकि आपत्तिजनक गतिविधियों को रोका जा सके। कृपया इस समय आधिकारिक सूचना की प्रतीक्षा करें क्योंकि नवीनतम विवरण और प्रक्रिया अभी निर्धारित नहीं हुई है।

दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इजराइली एम्बेसी के पास लो इंटेसिटी के धमाके मामले में पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला है। इसमें दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस दोनों संदिग्धों को ट्रैक करने में जुटी हुई है। हालांकि, पुलिस ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।

उधर, इजराइल ने सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारत में रह रहे अपने नागरिकों को भीड़ वाले इलाकों में जाने से मना किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स और PTI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को मौके से लेटर मिला, जो इजराइल के झंडे से लिपटा हुआ था। यह लेटर एक पेज का था, जिसमें इंग्लिश भाषा में टाइप कर ‘इजराइल का गाजा पर अटैक’, ‘रिवेंज’ (बदला) और ‘सर अल्लाह रेजिस्टेंस’ ग्रुप का नाम लिखा हुआ था। लेटर में इजराइल के गाजा पर एक्शन की आलोचना की गई है।

स्पेशल सेल के सूत्रों ने दैनिक भास्कर को बताया कि मंगलवार शाम को एम्बेसी के पीछे खाली प्लॉट पर धमाके की आवाज आई थी। इसे तीन-चार लोगों ने सुना भी। धमाका किस ऑब्जेक्ट से हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

Advertisement

ऐंबैसी प्रवक्ता ने बताया- हमारा स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित
इजराइली ऐंबैसी के प्रवक्ता गाय निर ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा- ऐंबैसी के नजदीक मंगलवार शाम करीब 5.20 पर धमाका हुआ। हमारा स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित है। मैं इस वक्त ड्यूटी पर था। हमने तेज आवाज सुनी। जब मैं बाहर आया तो एक पेड़ के ऊपरी हिस्से से धुआं निकलता दिखा। पुलिस ने मेरा बयान दर्ज किया है।

प्रवक्ता गाय निर ने बाद में मीडिया से कहा- हां, एक घटना हुई है। अभी हम दावे से नहीं कह सकते कि ये (आवाज) कैसे हुई। पुलिस और हमारी सिक्योरिटी टीम जांच कर रही है।

2021 में इसी एम्बेसी के बाहर एक कम तीव्रता वाला धमाका हुआ था। इसमें तीन कारों को नुकसान पहुंचा था। NIA अब तक इसकी जांच कर रही है। तब धमाके के बाद इजराइल ने ईरान पर साजिश का आरोप लगाया था। मौके से एक लेटर बरामद हुआ था। इसमें कहा गया था कि ये ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला है।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply