महाराष्ट्र
इंदौर में अगले हफ्ते आएंगे मेट्रो के कोच,गांधी नगर डिपो से प्रायोरिटी कॉरिडोर पर शुरू होगा ट्रायल..
इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल अगले माह होगा। इसके लिए ट्रेन के कोच 25 अगस्त के बाद इंदौर पहुंचेंगे। यह ट्रायल गांधी नगर मेट्रो डिपो से कॉरिडोर के 6 किमी हिस्से में होगा। इसके लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही है। मैदानी टीम दिन-रात जुटी है। चूंकि अभी बारिश नहीं है इसलिए अधिकारियों की कोशिश है कि इसका काम तेजी से हो। शुक्रवार को मेट्रो प्रोजेक्ट के एमडी मनीषसिंह कामों का जायजा लेने गांधी नगर डिपो पहुंंचे।
ट्रायल शुरू करने के पूर्व अभी उससे संबंधित बचे कामों को पूरा किया जा रहा है। इसके लिए लगातार बैठकें हो रही हैं। इनमें बारीकी से सिविल वर्क का रिव्यू किया जा रहा है। प्लेटफार्म और मेट्रो ट्रेन के कोच का अलाइनमेंट प्रॉपर हो इस पर विशेष जोर दिया गया है क्योंकि ट्रेन के आने व रवाना होने के दौरान दरवाजों का खुलना और बंद होना खास होता है। इसके साथ ही सिविल, इलेक्ट्रिक, सिग्नल, पावर सप्लाई, कंट्रोलिंग सिस्टम, ट्रेन स्पीड, चेंज ओवर, सिग्नल नेटवर्क, प्लेटफार्म पर रुकने की स्पीड सहित अन्य कामों को पूरा किया जाएगा।
सांवली से आएंगे कोच
इन दिनों मेट्रो ट्रेन कोच का निर्माण सांवली (बडोदरा) सांवली में किया जा रहा है। ये कोच 25 अगस्त के बाद इंदौर पहुंचना शुरू हो जाएंगे। कोच मेन्युफेक्चर करने वाली कंपनी एल्सटॉम है। कोच इंदौर पहुंचने के बाद उन्हें जोड़ने का काम भी जल्द शुरू होगा। इसके लिए गांधी नगर व मेट्रो डिपो में टेस्टिंग ट्रैक के साथ ट्रायल ट्रैक भी तैयार हो चुका है। अभी इस छह किमी के हिस्से में ढाई हजार कर्मचारी दिन-रात काम में जुटे हैं।
Pingback: मणिपुर में थोवई कुकी गांव में हिंसा, 3 की मौत,पुलिस का दावा- जंगल में कटी लाश मिली.. - RajyaStar NEWSमणिपुर