देश
आज भोपाल को मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल दौरे पर रहेंगे. वे कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे और मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस लिहाज से भी पीएम का ये दौरा भाजपा के लिए खास महत्व रखता है.
ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम
पीएम मोदी शनिवार 1 अप्रैल को सुबह 8:05 बजे दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे. वे सुबह 9:25 बजे भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे. फिर सुबह 9:30 बजे स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे. पीएम सुबह 9:50 लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे. सुबह 10:00 बजे वह कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. जिसमें तीनों सेना प्रमुख, CDS और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे.
वंदे भारत ट्रेन को करेंगे रवाना
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3:05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से कार द्वारा रवाना होंगे. फिर दोपहर 3:15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे. दोपहर 3:35 बजे प्रधानमंत्री कार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (BU) कैंपस के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. दोपहर 3:45 बजे BU के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और शाम 4:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
You must be logged in to post a comment Login