Connect with us

देश

अमेरिका से भारत आया NISAR सैटेलाइट, लॉन्च के बाद आपदाओं को लेकर करेगा अलर्ट

Published

on

पूरी दुनिया को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने वाला सैटेलाइट NISAR आज यानी 9 मार्च 2023 को बेंगलुरु पहुंच गया. इसे पिछले महीने नासा ने इसरो को सौंपा था. इस सैटेलाइट को नासा और इसरो ने मिलकर बनाया है. इसे रिसीव करने के लिए खुद इसरो प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी गए थे. 

यह ऐसा सैटेलाइट है जो पूरी दुनिया को बाढ़, आग, भूस्खलन, भूकंप, तूफान, चक्रवात जैसी आपदाओं की जानकारी पहले ही देगा. इस सैटेलाइट को साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा. इसके साइंटिफिक पेलोड में दो प्रकार के रडार सिस्टम हैं. निसार का पूरा नाम है नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार (NASA-ISRO Synthetic Aperture Aperture Radar) इसे बनाने में 10 हजार करोड़ रुपए की लागत आई है

GSLV-Mk2 रॉकेट से किया जाएगा लॉन्च

इसे लॉन्च करने के लिए GSLV-Mk2 रॉकेट का इस्तेमाल किया जा सकता है यह दुनिया का सबसे महंगा अर्थ ऑब्जरवेशन सेटेलाइट है. निसार पूरी दुनिया पर नजर रखेगा. निसार स्पेस में धरती के चारों तरफ जमा हो रहे कचरे और धरती की ओर अंतरिक्ष से आने वाले खतरों की सूचना भी देता रहेगा

धरती का एक चक्कर 12 दिन में लगाएगा

Advertisement

बैंड ट्रांसमीटर को भारत ने बनाया है और एल बेंड ट्रांसपोंडर को नासा ने इसका रडार इतना ताकतवर होगा कि यह 240 किलोमीटर तक के क्षेत्रफल की एकदम साफ तस्वीरें ले सकेगा यह धरती के एक स्थान की फोटो 12 दिन के बाद फिर लेगा क्योंकि इसे धरती का पूरा एक चक्कर लगाने में 12 दिन लगेंगे

.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply