Connect with us

पंजाब

अमृतपाल की पत्नी-परिवार के खातों की जांच शुरू..

Published

on

वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पुलिस पिछले चार दिन से तलाश रही है। अमृतपाल कहां है, अभी इसकी जानकारी किसी को नहीं है। हालांकि, पिता का आरोप है कि पुलिस फंसा रही है और उसे हिरासत में रखा है। उधर, पुलिस का कहना है कि अमृतपाल सिख देश बनाना चाहता था।

इस बीच खबर अमृतपाल के चाचा को पंजाब से असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया है। उधर, सरकार ने 72 घंटे बाद आधे पंजाब में दोपहर 12 बजे के बाद इंटरनेट शुरू कर दिया है। इस मामले में अब अमृतपाल की NRI पत्नी किरणदीप कौर और परिवार की भी जांच शुरू हो गई है। खुफिया एजेंसियां और पंजाब पुलिस उनके बैंक खातों, मूवमेंट और संबंधों की जांच कर रही है। इसके अलावा, अमृतपाल के 500 करीबियों की लिस्ट तैयार की गई है। जिन्हें A, B व C कैटेगिरी में बांटकर पड़ताल की जा रही है।

खुफिया एजेंसियों का खुलासा- अमृतपाल ने जॉर्जिया से हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली

वहीं खुफिया एजेंसियों की जांच में नया खुलासा हुआ है कि अमृतपाल को पाक खुफिया एजेंसी ISI ने जॉर्जिया में हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी। वह पंजाब आने से पहले दुबई से जॉर्जिया गया था। उसकी आनदंपुर खालसा फोर्स (AKF) बनाने की तैयारी भी इसी ट्रेनिंग का हिस्सा थी। उसे पंजाब में गड़बड़ी कर देश का माहौल खराब करने की पूरी ट्रेनिंग जॉर्जिया में ही दी गई।

आधे पंजाब में इंटरनेट शुरू
अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के बाद बंद की गई इंटरनेट सेवा दोपहर 12 बजे के बाद आधे पंजाब में शुरू हो गई। हालांकि, नए आदेशों के अनुसार, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, अमृतसर सब डिवीजन अजनाला, SAS नगर में YPS चौक से जुड़ा इलाका और एयरपोर्ट रोड पर इंटरनेट और SMS सेवा 23 मार्च दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।

Advertisement

अमृतपाल के समर्थकों को दूसरे राज्यों की जेलों में शिफ्ट किया जा रहा
अमृतपाल के सभी समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पंजाब से बाहर की जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है। अब तक 116 लोग अरेस्ट हो चुके हैं। एनआईए और पंजाब पुलिस ने मिलकर देश की 13 जेलों को आईडेंटिफाई किया, जो पंजाब से सैकड़ों किलोमीटर दूर हैं। इनमें अधिकतर जेलें देश के दक्षिणी हिस्से में हैं। ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि पंजाब का माहौल तनावपूर्ण न हो और अमृतपाल सिंह के नेटवर्क को पूरी तरह से तोड़ा जा सके।

दावा- अलग सिख देश बनाना चाहता है
पुलिस ने दावा किया है कि अमृतपाल के ड्रग माफिया से संबंध थे। वह अलग सिख देश बनाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था। ड्रग माफिया उसे फंडिंग कर रहे थे। माफिया ने उसे मर्सिडीज भी तोहफे में दी थी। वहीं ISI उसे हथियार, गोला-बारूद और अन्य सुविधाएं मुहैया करवा रही थी। बताया जाता है कि अमृतपाल सिंह जिस SUV से भागा, वह ड्रग माफिया रावेल सिंह ने ही तोहफे में दी थी।

पुलिस ने NIA को करीबियों की लिस्ट सौंपी
NIA की टीम हथियारों, विदेशों से लिंक, फंडिंग और ISI से लिंक की जांच कर रही है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 458 करीबियों की पहचान कर NIA को उनकी सूची सौंपी है। इनमें ए, बी और सी कैटेगरी में बांटा गया है। ए कैटेगरी के 142 लोग हैं जो 24 घंटे अमृतपाल के साथ रहते थे। बी कैटेगरी में 213 वो लोग थे जो फाइनेंस और संगठन का काम देखते थे। NIA की आठ टीमें पंजाब पहुंच गईं और इन टीमों ने अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, गुरदासपुर, जालंधर जिलों में जांच शुरू कर दी है।

6 फाइनेंस कंपनियों से करोड़ों का ट्रांजैक्शन
जालंधर, होशियारपुर और नवांशहर की 6 फाइनेंस कंपनियों की पहचान की है जिनमें पिछले साल 20 अगस्त से लेकर अब तक करोड़ों के ट्रांजैक्शन हुए हैं। जालंधर के दो हवाला कारोबारियों की भी पहचान हुई है जिनकी तलाश जारी है। वहीं पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस, एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स की 28 टीमें भी जांच में जुटी हैं।

अब तक की जांच में सामने आया है कि अमृतपाल ने जिस आनंदपुर खालसा फौज (AKF) का गठन किया था, उसके लिए 33 बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदी थीं। ये दिल्ली से मंगवाई थीं। इन जैकेट पर AKF का मार्का भी बनाया था।

Advertisement

वहीं, गृह मंत्रालय अमृतपाल के देश में फैले नेटवर्क पर एक साथ धावा बोलने की तैयारी में है। उसके समर्थक 9 राज्यों में हैं। इसलिए इन राज्यों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जा चुकी है।

विदेशों से खोले ट्विटर अकाउंट
केंद्र व पंजाब सरकार अमृतपाल सिंह के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान सोशल मीडिया पर बढ़ रही गतिविधियों पर भी नजर रखे हुए है। बीते तीन दिनों में संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान सहित 72 सोशल एक्टिविस्ट, मीडिया पर्सन आदि के ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड किया गया है। अमृतपाल सिंह को हैश-टैग करने वाले हर अकाउंट पर नजर रखी जा रही है।

भारत की खुफिया एजेंसियों की इनपुट के अनुसार 15 से 19 मार्च के बीच पूरे विश्व में 2559 टि्वटर अकाउंट खोले गए, जो पंजाब में हेट-स्पीच को बढ़ावा दे रहे हैं। जिनमें से अधिकर कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, दुबई और पंजाब के कुछ इलाकों में खोले गए। इतना ही नहीं पुलिस कार्रवाई से एक दिन पहले 17 मार्च को अमृतपाल को सपोर्ट करने वाले 820 ट्विटर अकाउंट अचानक बनाए गए।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply