Connect with us

हरियाणा

हरियाणा के नूंह-पलवल में फिर हिंसा,दुकानों-धार्मिक स्थलों में आगजनी..

Published

on

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के तीसरे दिन भी राज्य के 4 जिलों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इन चारों जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।

नूंह में बुधवार देर रात कर्फ्यू के दौरान तावडू इलाके में कुछ लोगों ने 2 धार्मिक स्थलों पर आगजनी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।

पलवल में बुधवार रात 3 दुकानों, 2 धार्मिक स्थलों और एक टेम्पो में आग लगा दी गई। जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग थानों में 265 लोगों के खिलाफ 5 FIR दर्ज की हैं।

नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटोदी में 5 अगस्त तक इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद की गई हैं। हालांकि CET स्क्रीनिंग टेस्ट को देखते हुए इसमें आज दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक 3 घंटे की छूट दी गई।

नूंह में भी 3 दिनों से जारी कर्फ्यू में आज 3 घंटे की छूट दी गई है।

Advertisement

हरियाणा सरकार ने स्थिति संभालने के लिए सेकेंड इंडिया रिजर्व बटालियन (IRB) का हेडक्वार्टर नूंह जिले में शिफ्ट कर दिया है। इस बटालियन में एक हजार जवान हैं।

नूंह हिंसा की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की 8 और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की 3 टीमें बनाई गई हैं।

अमेरिका ने भी हरियाणा हिंसा पर बयान दिया है। वहां के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा- हम सभी पक्षों से हिंसा से दूर रहने और शांति स्थापित करने के लिए अपील करते हैं।

नूंह हिंसा पर बोला मोनू मानेसर-मेरी वीडियो में कुछ गलत तो मैं जिम्मेदार
नूंह हिंसा के बाद मोनू मानेसर पहली बार ऑन कैमरा आया। एक निजी चैनल से बात करते हुए मोनू मानेसर ने कहा, ‘मेरी हिंसा से एक दिन पहले की वीडियो में कोई बता दे कि मैंने कुछ गलत बोला, मैं मान लूंगा कि हिंसा का जिम्मेदार हूं। ऐसा आह्वान मैं इस बार नहीं कर रहा, 4 साल से हर यात्रा में यात्रा में शामिल होने की बात कहता हूं।’

मोनू मानेसर ने कहा कि हिंसा के लिए यूट्यूबर जिम्मेदार हैं। ASP से बात हो गई थी, उन्होंने कह दिया था कि मोनू मानेसर नहीं आएगा। इसके बावजूद 1-1 हजार फॉलोअर वालों ने वीडियो बनाए। उन्होंने कहा कि सिलेंडर रखे हैं, फूंक देंगे। उन्होंने सारा माहौल बिगाड़ा। इससे पहले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज भी मोनू मानेसर के वीडियो के कंटेंट में कुछ भी आपत्तिजनक न होने की बात कह चुके हैं।

Advertisement

हिंसा में 7 की मौत, 83 केस दर्ज
हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 2 होमगार्ड गुरसेवक और नीरज, नूंह के शक्ति, पानीपत के अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम, बादशाहपुर के प्रदीप शर्मा व एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।

प्रदेश के 9 जिलों में धारा 144 लागू है। कई जिलों में बुधवार को भी छुटपुट हिंसा की खबरें आती रहीं।

राज्य में पुलिस ने कुल 83 केस दर्ज किए हैं। 165 लोगों को गिरफ्तार और 78 को हिरासत में लिया है। नूंह में 42, गुरुग्राम में 22, पलवल में 16 और रेवाड़ी में 3 FIR दर्ज हुई हैं। नूंह में 139, गुरुग्राम में 21 और पलवल में 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। रेवाड़ी और फरीदाबाद में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं है।

CM बोले- नुकसान की भरपाई दंगाईयों से की जाएगी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- हर व्यक्ति की सुरक्षा न पुलिस, न आर्मी और न समाज कर सकता है। सुरक्षा के लिए वातावरण बनाना पड़ता है। हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई, दंगाईयों से ही कराई जाएगी। केंद्र सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स की 4 और कंपनियां मांगी हैं।

DGP बोले- मोनू मानेसर समेत हर वीडियो की जांच हाेगी
वहीं, बुधवार को हरियाणा के DGP पीके अग्रवाल ने कहा कि मोनू मानेसर के वीडियो समेत हिंसा से जुड़े हर तथ्य की जांच होगी। इसके लिए SIT बना दी गई है और हर टीम को 7 से 8 केस जांच के लिए दिए जाएंगे। नूंह के SP वरूण सिंगला ने कहा कि हिंसा को लेकर बिट्‌टू बजरंगी के वायरल वीडियो की पड़ताल होगी। उन्होंने कहा कि हिंसा से पहले, हिंसा के दौरान और उसके बाद के सभी वीडियो जांच के दायरे में होंगे।

Advertisement

रैलियों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका
नूंह की हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने बुधवार को दिल्ली-NCR के कई इलाकों में प्रदर्शन किए। प्रदर्शनों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई।

अदालत ने सुनवाई करते हुए अधिकारियों को आदेश दिया कि रैलियों के दौरान हेट स्पीच और हिंसा न होने दें। संवेदनशील इलाकों में CCTV कैमरे लगाएं और उनके फुटेज सुरक्षित रखें। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस या पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करें।

हिंसा का असर: 4 जिलों में इंटरनेट बंद, पंचायत पर रोक

  • 9 जिलों में धारा 144 लागू: नूंह, गुरुग्राम, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ में धारा 144 लागू है।
  • इंटरनेट: नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटौदी में इंटरनेट और SMS सेवाएं 5 अगस्त की आधी रात तक बंद रहेंगी।
  • पंचायत पर रोक: गुरुग्राम के मानेसर में होने वाली पंचायत पर प्रशासन ने रोक लगा दी है।
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply