देश

हमले के 5 दिन बाद ट्रम्प बोले-मुझे भगवान ने बचाया,कन्वेंशन स्पीच में अवैध प्रवासियों को एलियन बताया, कहा- वे आपको खा जाएंगे

Published

on

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 13 जुलाई के जानलेवा हमले के बाद विस्कॉन्सिन में पार्टी कन्वेंशन में पहली बार भाषण दिया। उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए नॉमिनेशन स्वीकार किया और 92 मिनट का संबोधन दिया। ट्रम्प ने अवैध प्रवासियों पर तीखा हमला बोला, उन्हें “गैर कानूनी एलियन्स” कहा और आरोप लगाया कि वे अमेरिका की नौकरियां हड़प रहे हैं। ट्रम्प ने हमले का जिक्र करते हुए अपने अनुभव साझा किए और कहा कि वे आज जीवित हैं क्योंकि “भगवान उनके साथ थे”। उन्होंने बाइडेन का नाम केवल एक बार लिया।

भोपाल के अल्पना टॉकीज चौराहे पर बुधवार को जलभराव होने से एक घंटे तक गाड़ियां रेंगती रही थीं, जिससे हजारों लोग परेशान हुए थे। चौराहे पर करीब दो फीट पानी भर गया था। गुरुवार सुबह महापौर मालती राय ने चौराहे का निरीक्षण किया और कहा कि वे इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने पर काम कर रहे हैं ताकि भविष्य में लोगों को ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।

सेना ने जंगलों वाले ऊंचे इलाकों में विलेज गार्ड भी तैनात किए हैं। जम्मू-कश्मीर में साल 1995 में 25000 विलेज गार्ड सैन्य ट्रेनिंग के बाद रखे गए थे। बाद में इन्हें हटाया दिया गया। 14 अगस्त 2022 को इन्हें फिर तैनात किया गया। इन्हें 4 हजार रुपए महीना वेतन और हथियार देते हैं।

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी ने भास्कर को बताया कि जम्मू रीजन में बीते दिनों मारे गए आतंकियों की कद-काठी कश्मीर के आतंकियों से अलग है। प्राथमिक तौर पर स्पष्ट है कि ये सभी विदेशी हैं और पाकिस्तान आर्मी से ट्रेनिंग लेकर उतरे हैं। जबकि कश्मीर में बिना प्रशिक्षण के स्थानीय युवकों को आतंकवाद में झोंका गया।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version