Connect with us

दिल्ली

सुधा मूर्ति अब राज्यसभा सांसद:मोदी ने लिखा- उनकी मौजूदगी नारी शक्ति का प्रमाण,उनके ₹10 हजार से इंफोसिस की शुरुआत हुई थी..

Published

on

“सुधा मूर्ति अब राज्यसभा सांसद बनी हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके उनकी मौजूदगी को नारी शक्ति का प्रमाण बताया है। उनके ₹10 हजार से इंफोसिस की शुरुआत हुई थी। #SudhaMurthy #RajyaSabha #NariShakti”

“समाज सेविका और लेखिका सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया है। सुधा मूर्ति, जिन्हें इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी के रूप में जाना जाता है, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के दामाद हैं। #SudhaMurthy #RajyaSabha #Infosys #NarayanaMurthy”

“PM नरेंद्र मोदी ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। उनकी मौजूदगी नारी शक्ति का शक्तिशाली प्रमाण है, जो सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने में सक्षम है। #NarendraModi #DraupadiMurmu #SudhaMurthy #RajyaSabha”

“राज्यसभा में नॉमिनेट होने के बाद सुधा मूर्ति ने कहा, ‘मैं खुश हूं, लेकिन अब मुझे लग रहा है कि मुझ पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।’ उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की और कहा, ‘मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहती हूं।’ उन्होंने खुशी जताई कि अब उन्हें गरीबों की मदद करने के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म मिल रहा है। #SudhaMurthy #PMModi #RajyaSabha #GaribonKiMadad”

“मेरे लिए राजनीति करना या एक पॉलिटिशियन के रूप में परिभाषित होना नई बात नहीं है। मैं नॉमिनेटेड राज्यसभा सदस्य हूं और मेरे दामाद की राजनीतिक प्राथमिकताएं अलग हैं। मेरा काम और मेरा उद्देश्य गरीबों और समाज के लिए सेवा करना है। #SudhaMurthy #RajyaSabha #PublicService”

Advertisement

सुधा को कन्नड़ और अंग्रेजी साहित्य में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। उन्होंने विभिन्न शैलियों में 30 से अधिक किताबें लिखी हैं। उनकी किताबों का कई भाषाओं में अनुवाद किया गया है। उनकी कुछ प्रसिद्ध किताबों में द मदर आई नेवर न्यू, थ्री थाउजेंड स्टिचेस, द मैन फ्रॉम द एग और मैजिक ऑफ द लॉस्ट टेम्पल शामिल हैं।

सुधा की कई किताबें उनके वास्तविक जीवन के अनुभवों पर आधारित हैं। सुधा लेखिका के अलावा एक टीचर और इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं। सुधा मूर्ति को सामाजिक कार्यों के लिए 2006 में पद्म श्री और 2023 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

सुधा मूर्ति का जन्म 19 अगस्त 1950 को कर्नाटक के हावेरी में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता आरएच कुलकर्णी सर्जन थे। उनकी मां विमला कुलकर्णी स्कूल टीचर थीं। माता-पिता और नाना-नानी ने उनकी परवरिश की।

सुधा मूर्ति ने साल 1978 में नारायण मूर्ति से शादी की थी। इनके दो बच्चे- अक्षता मूर्ति और रोहन मूर्ति हैं। अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी हैं। रोहन मूर्ति अमेरिका बेस्ड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फर्म सोरोको (Soroco) के फाउंडर हैं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply