Site icon RajyaStar NEWS

शूटिंग में स्वप्निल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, चिराग-सात्विक का सामना मलेशिया की जोड़ी से; 21-13 से जीता पहला गेम

शूटिंग में स्वप्निल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, चिराग-सात्विक का सामना मलेशिया की जोड़ी से; 21-13 से जीता पहला गेम May 9, 2025

Paris Olympics 2024 Day 6 Live Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन भारत को तीन और मेडल जीतने की उम्मीद है। अब तक भारत ने कुल दो ही मेडल जीते हैं। ये दोनों ही मेडल ब्रॉन्ज थे, जिसे मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शूटिंग में जीते। छठे दिन भारतीय एथलीट्स 15 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे, जिसमें से दो इवेंट में भारत के पास मेडल जीतने का मौका है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Paris Olympics 2024 Day 6 Live Updates।  भारत के लिए पेरिस ओलंपिक-2024 का छठा दिन काफी अहम है। आज निशानेबाजी में स्वप्निल कुसाले से देश को मेडल की आंस है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत ने दो मेडल अपने नाम किए हैं। यह मेडल शूटिंग में स्टार मनु भाकर ने दिलाए। ये दोनों ही मेडल ब्रॉन्ज है। अब भारत को गोल्ड की आस स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale India in Paris Olympics) से है।

Exit mobile version