Connect with us

देश

लोकसभा चुनाव 2024,चुनाव आयोग का सुरजेवाला को नोटिस, 11 अप्रैल तक जवाब मांगा, कांग्रेस नेता ने हेमा मालिनी पर टिप्पणी की थी..

Published

on

चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार 9 अप्रैल को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को नोटिस जारी किया। EC ने सुरजेवाला से 11 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा है। सुरजेवाला ने हाल ही में भाजपा नेता और मथुरा से कैंडिडेट हेमा मालिनी पर टिप्पणी की थी।

EC ने कांग्रेस अध्यक्ष से भी एक्शन लेने की मांग की है। साथ ही ये भी कहा कि पार्टी नेता सभाओं या सार्वजनिक रूप से बयान देते समय महिलाओं को लेकर असभ्य टिप्पणी न करें। चुनाव प्रचार के दौरान किसी को भी महिलाओं को लेकर अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है।

इससे पहले सुरजेवाला ने X पर लिखा था- पूरा वीडियो सुनिए। मैंने कहा था कि हम तो हेमा मालिनी का भी बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र से शादी की है। वे हमारी बहू हैं। वीडियो एडिट कर चलाया गया है। भाजपा ने कई बार महिला नेताओं का अपमान करते हुए अभद्र टिप्पणी की है। भाजपा खुद महिला-विरोधी है, इसलिए वो हर कुछ महिला-विरोध के चश्मे से देखती-समझती है और अपनी सहूलियत के अनुसार झूठ फैलाती है।

चुनाव आयोग ने तय किया है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों में GPS लगेगा, ताकि उन्हें ट्रैक किया जा सके। चुनाव ड्यूटी से जुड़े लोगों को ये बता दिया गया है।

चुनाव आयोग के एक अफसर ने बताया कि GPS से EVM समेत पोलिंग मटेरियल के मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी। साथ ही ये सुनिश्चित हो सकेगा कि स्ट्रॉन्ग रूम में ले जाते वक्त भी उनमें कोई छेड़छाड़ नहीं हुई।

Advertisement

चुनाव आयोग ने इसे लेकर प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं। आयोग ने सोमवार 8 अप्रैल को स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट में जॉइट सेक्रेटरी अर्णब चटर्जी को जॉइंट चीफ इलेक्टोरल अफसर नियुक्त किया है।

वहीं, निर्वाचन आयोग ने गृह मंत्रालय को पश्चिम बंगाल में 100 और केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) को तैनात करने निर्देश दिया है। आयोग ने ये भी कहा कि 15 अप्रैल या उससे पहले कंपनियों की तैनाती कराई जाए। चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह मंत्रालय CRPF की 55 कंपनियां और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 45 कंपनियां पश्चिम बंगाल में तैनात करेगी।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply