Connect with us

मध्य प्रदेश

लाड़ली बहना योजना का आज होगा शुभारंभ,1 करोड़ 25 लाख बहनों के खातों में जमा होगी पहली किश्त..

Published

on

तारीख 10 जून, दिन शनिवार…प्रदेश की उन महिलाओं के लिए खास होने वाला है जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक क्लिक से प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना योजना के तहत 1 हजार 250 करोड़ रुपए देंगे। जबलपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। आज शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गैरीसन मैदान में लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम यहां शाम 5:30 पर पहुंचेंगे और रात 8:30 जबलपुर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, सांसद राकेश सिंह सहित विधायक मौजूद रहेंगे।

जबलपुर शहर के गैरीसन मैदान में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 80 हजार से ज्यादा महिलाओं के आने की उम्मीद है। बारिश आंधी को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है, इसके अलावा जिले के कोने-कोने से लाड़ली बहना कार्यक्रम में लाने के लिए 700 बसें लगाई गई है इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों से महिलाओं के कार्यक्रम स्थल तक आने के लिए जिला प्रशासन ने करीब 500 ऑटो की व्यवस्था की है। लाड़ली बहना कार्यक्रम के लिए तीन विशाल डोम बनाए गए है, जहां 80 हजार महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। तीनों डोम में 35 से अधिक एलईडी लगाई गई है जिसके जरिए महिलाएं सीएम को देख और सुन सकती है। मंच को रैंप का आकर दिया है जिससे कि सीएम लाड़ली बहनों के पास जाकर उनसे बात कर सके।

बीते दिनों जबलपुर के इसी गैरिसन मैदान में लाड़ली बहना कार्यक्रम होना था। जिला प्रशासन ने तैयारी भी पूरी कर ली थी, लेकिन अचानक मौसम खराब हुआ जिसके कारण कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। इस बार भी मौसम के आसार ठीक नही है, लिहाजा प्रशासन ने तीनों ही डोम को वाटरप्रूफ बनवाया है, इसके अलावा फर्श में भी लकड़ी बिछाई गई है, जिसमें कि अगर बारिश होती भी है तो डोम के अंदर पानी ना भरे। लाड़ली बहना कार्यक्रम को खास बनाने ले लिए सरकार ने कुछ हटकर व्यवस्था की है। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जैसे सीएम एक क्लिक से महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे, वैसे ही फूलों की वर्षा बहनों के ऊपर होगी।

शनिवार को होने वाले लाड़ली बहना कार्यक्रम की अंतिम तैयारी देखने के लिए भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी गैरीसन मैदान पहुंचे। राज्य स्तरीय लाड़ली बहना कार्यक्रम को लेकर निगम कमिश्नर स्वप्निल वानखेड़े ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि आज होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है। जिले से आने वाली महिलाओं के लिए 700 से अधिक बसें अधिग्रहित की गई है, कार्यक्रम स्थल में ही महिलाओं के भोजन की भी व्यवस्था की गई है। कमिश्नर ने बताया कि कार्यक्रम खत्म होते-होते रात हो जाएगी, लिहाजा बस चालकों को लिमिटेड रफ्तार में बस चलाने की पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है, साथ ही निर्देश दिए गए है कि सकुशल महिलाओं को घर से लाने से लेकर उन्हें घर तक पहुंचाए, किसी भी तरह की लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी।

कार्यक्रम की अंतिम तैयारी देखने के लिए विधायक अशोक रोहाणी, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, पूर्व मंत्री शरद जैन, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, भाजपा प्रदेश मंत्री अखिलेश जैन, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, निगम नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, कलेक्टर सौरभ सुमन, निगम कमिश्नर स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर विमलेश सिंह, अपर कलेक्टर जयती सिंह, अपर कमिश्नर मानवेंद्र सिंह, एसडीएम पीके सेनगुप्ता मौजूद रहें।

Advertisement

10 जुन की शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जबलपुर आगमन को लेकर यातायात डायवर्ट किया गया है।

डायवर्सन व्यवस्था

– कार्यक्रम के दौरान यादगार चौक, एम्पायर तिराहा, पेंटीनाका चौक, समन्वय चौक से किसी भी प्रकार के वाहन गैरिसन ग्राउण्ड सृजन चौक की ओर नही जा सकेंगे।

-कार्यक्रम के दौरान कैरब्ज तिराहा, मण्डला क्रासिंग, गन चौक, बिरमानी पेट्रोल पंप चौक, सदर बाजार, रिज रोड से समस्त प्रकार के बड़े/मध्यम वाहनों का कार्यक्रम स्थल गैरिसन ग्राउण्ड की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा।

-मण्डला से आने वाली बसे एकता मार्केट वायपास से डायर्वट होकर अंधमूक होते हुए दीनदयाल बस स्टैड जाएंगी।

Advertisement

गैरीसन ग्राउण्ड कार्यक्रम दौरान पार्किंग व्यवस्था

-नर्मदा क्लब- कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्य नागरिक जो एम्पायर तिराहा की ओर से कार्यक्रम में आयेंगे, उनकी कारें नर्मदा क्लब में पार्क होगी।

-आईजी ग्राउंड (सृजन चौक के पास)- 1. दो/ चार पहिया वाहन सृजन चौक पार्किंग स्थल मीडिया पार्किग।

-आईजी ग्राउंड (पेंटीनाका के पास)- 1. दो/ चार पहिया वाहन एवं बसों की पार्किंग।

– आरसीएम ग्राउंड- सिहोरा, मझौली ,पनागर, पाटन, कटंगी से आने वाली बसे शहर के बाइपास मार्ग से होते हुुये तिलवारा पुल, चुल्हा गोलाई, एकता मार्केट, गोराबाजार होते हुए आर.सी.एम.ग्राउण्ड में बसें पार्क होगी।

Advertisement

– मुर्गी मैदान- शहपुरा, बरगी, भेड़ाघाट, बरेला एवं नगर निगम से आने वाली बसे तिलवारा पुल से शॉन एलिजा, बरगी हिल्स, ग्रेनेड चौक, बंदरिया तिराहा, कपूर क्रासिंग, जॉयसवाल पेट्रोल पंप पर उतार कर मुर्गी मैदान में पार्क होगी।

-वेटनरी कॉलेज पार्किंग- कुण्डम, खमरिया, रांझी से आने वाली वाहनों की पार्किंग।

-व्ही.आई.पी. पार्किंग-सृजन चौक से यादगार चौक, सी.एम. का कारकेट, सांसद, महापौर, सृजन चौक से यादगार चौक तक पार्किंग।

-सेंट थॉमस स्कूल पार्किंग- अन्य दो/चार पहिया वाहनों की पार्किंग।

डुमना एयरपोर्ट फ्लाईट से जाने वाले यात्री समय से आधे घण्टे पहले एयरपोर्ट पहुॅचे, जिससे कि व्हीआईपी आगमन / प्रस्थान दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply