देश
रेलवे ने बदला सिस्टम, आज ही बनवाएं 100 रुपये का कार्ड
भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए पिछले कुछ सालों सेमी हाई स्पीड ट्रेन से लेकर मॉर्डन रेलवे स्टेशन तक की सुविधा दी गई ह. अब रेलवे ने अपनी हेल्थ केयर पॉलिसी में बड़ा बदल किया है. नई पॉलिसी के तहत रेलवे की तरफ से कर्मचारियों, उनके आश्रितों और पेंशनर्स के लिए यूनिक मेडिकल आइडेंटिफिकेशन (UMID) कार्ड जारी किया जाएगा. इस कार्ड के जरिये रेलवे की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार अस्पतालों और सभी एम्स में फ्री इलाज कराया जा सकेगा. इसके लिए किसी तरह के रेफरल की भी जरूरत नहीं होगी.
37 लाख लोगों के लिए जारी की सुविधा
कार्ड को कर्मचारियों और पेंशनर के आग्रह पर जारी किया जाएगा. इसके लिए उनसे 100 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. रेलवे की तरफ से कर्मचारियों और पेंशनर को यह सुविधा दिये जाने के बाद करीब साढ़े 12 लाख कर्मचारियों, 15 लाख से ज्यादा पेंशनर्स और 10 लाख आश्रित खुश हैं. दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ट्रांसफॉर्मेशन प्रणव कुमार मलिक की तरफ से यह आदेश जारी किया गया. इसके साथ ही आदेश को कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
कार्ड नहीं होने पर भी होगा इलाज
रेलवे की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि कर्मचारी, पेंशनर या उनके आश्रितों को यूएमआईडी (UMID) कार्ड जारी नहीं होने पर भी ट्रीटमेंट से मना नहीं किया जाएगा. संबंधित अस्पताल या हॉस्पिल से संपर्क करने पर उनकी जानकारी के आधार पर यूएमआईडी नंबर पहले ही बना दिया जाएगा. इससे वे बिना किसी रुकावट के सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. यूनिक कार्ड में बाकी की जानकारी सत्यापित करने के बाद एचएमआईएस (HMIS) डेटाबेस में दर्ज की जाएगी. इसके अलावा 25 एम्स, पीजीआई चंडीगढ़, जेआईपीएमईआर पुडुचेरी, निमहंस बेंगलुरु की ओपीडी व आईपीडी में फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी.
You must be logged in to post a comment Login