topnews
‘रिजर्व डे’ के दिन चेन्नई-गुजरात के बीच मुकाबला
आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में आज (29 मई) पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स की टक्कर होगी. यह फाइनल मैच 28 मई (रविवार) को ही खेला जाना था, लेकिन बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया और मुकाबला रिजर्व डे में चला गया. अब फैन्स को उम्मीद होगी कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला मुकाबला बिना किसी बाधा के पूरा हो.
आईपीएल में पहली बार हो रहा ऐसा
आईपीएल के 15 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई फाइनल मुकाबला रिजर्व-डे में गया है. पिछले 15 आईपीएल सीजन में जो फाइनल मुकाबले खेले गए थे, वो निर्धारित दिन में ही संपन्न हो गए थे और उन सभी मुकाबलों में बारिश या अन्य कारणों से कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई थी. आज रिजर्व – डे में यह फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस का समय शाम 7 बजे ही रहेगा. अगर रिजर्व-डे में भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो गुजरात टाइटन्स की टीम चैम्पियन बन जाएगी क्योंकि वह प्वाइंट टेबल में टॉप पर रही थी.
आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने क्वालिफायर-2 मैच में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से मात देकर फाइनल में एंट्री ली. वहीं सीएसके ने क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटन्स को ही 15 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके पर सबकी नजरें होंगी. जल्दी ही 42 वर्ष के होने जा रहे धोनी शायद आखिरी बार पीली जर्सी में दिखेंगे. धोनी ने क्वालिफायर-1 के बाद कहा था कि वह अभी अगले आईपीएल सीजन को लेकर अभी कुछ नहीं कह सकते क्योंकि इस बारे में सोचने के लिए 8-9 महीने का समय है.
गिल को रोकना होगी सबसे बड़ी चुनौती
मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती शुभमन गिल को रोकने की होगी. गिल ने मौजूदा सीजन में कुल 16 मैचों में 60.78 के एवरेज से 851 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक भी शामिल रहे. गिल के अलावा हार्दिक पंड्या ने 325 रन बनाकर अपनी टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया हैं. गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी (28 विकेट), राशिद खान (27 विकेट) और मोहित शर्मा (24 विकेट) ने आपस में मिलकर 79 विकेट लिए हैं.
You must be logged in to post a comment Login