Connect with us

मध्य प्रदेश

भोपाल मेट्रो की पहली झलक,सुभाष नगर डिपो में हुए अनलोड, गणेश उत्सव के दौरान ट्रायल रन की संभावना..

Published

on

भोपाल मेट्रो की पहली झलक,सुभाष नगर डिपो में हुए अनलोड, गणेश उत्सव के दौरान ट्रायल रन की संभावना.. February 5, 2025

गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले भोपाल मेट्रो की पहली झलक सामने आ गई। अब ट्रायल रन कब होगा, इसका इंतजार है। संभवत: दस दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान ट्रायल रन हो जाए। सोमवार सुबह तीन कोच को अनलोड करने से पहले डायरेक्टर शोभित टंडन ने इनकी पूजा-अर्चना की। यहां मौजूद कर्मचारियों ने ताली बजाकर कोच को ट्राले से उतारने का काम शुरू किया। इसके बाद दो बड़ी क्रेन के सहारे एक-एक कोच को डिपो में ट्रालों से उतारा गया।

गुजरात के सांवली, बड़ोदरा से करीब 850Km की दूरी तय करके मेट्रो के 3 कोच रविवार देर रात भोपाल आ गए थे। 74 पहियों (ट्राले में 64 और इंजन 10 पहिए हैं।) के ट्रॉले से कोच शहरी हिस्सों से होते हुए सुभाष नगर डिपो लाए गए। टेस्टिंग के बाद ट्रायल की डेट तय होगी। 22 से 25 सितंबर के बीच ट्रायल किया जा सकता है।

कोच गुजरात से 8 दिन भोपाल पहुंचे हैं। रविवार रात में कोच शहरी सीमा तक आ गए थे। देर रात इन्हें सुभाष नगर डिपो तक लाया गया। कोच पहुंचने से पहले ही सुभाष नगर डिपो में अनलोडिंग से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। मेट्रो कॉर्पोरेशन की पूरी टीम इस काम में जुटी रही।

हर कोच की इतनी लंबाई-चौड़ाई
हर कोच की चौड़ाई 2.9 मीटर और लंबाई 22 मीटर है। सोमवार सुबह 10 बजे कोच को पूजा-अर्चना कर ट्रैक पर लाया गया। डिपो 80 एकड़ जमीन पर बन रहा है। यही से मेट्रो ट्रेनों का संचालन होगा। ट्रेनों का नाइट हॉल्ट भी यही पर होगा।

इंदौर में पहले ही आ चुके
इंदौर में मेट्रो कोच 31 अगस्त को ही आ चुके हैं। अब तक टेस्टिंग होती रही। एक-दो दिन में ट्रायल हो सकता है।

ऑरेंज लाइन पर होगा ट्रायल
भोपाल के एम्स से सुभाष नगर तक बिछाई गई 6.22Km ऑरेंज लाइन पर यह कोच दौड़ेंगे। हालांकि, ट्रायल रन सुभाष नगर डिपो से रानी कमलापति स्टेशन के बीच ही होगा। मई-जून 2024 में आम लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे।

Advertisement

पांच स्टेशन पर होगा ट्रायल
प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल आठ स्टेशन हैं। इनमें एम्स हॉस्पिटल, अलकापुरी, DRM ऑफिस, RKMP स्टेशन, सरगम टॉकीज, DB मॉल, केंद्रीय स्कूल और सुभाष नगर स्टेशन शामिल हैं। ट्रायल रन करीब साढ़े तीन किलोमीटर में सुभाष नगर स्टेशन से आरकेएमपी स्टेशन तक किया जाएगा। ट्रायल से पहले मेट्रो स्टेशनों पर लगे एस्कलेटर, लिफ्टस, (PEB) स्ट्रक्चर/शेड, ट्रैक, अग्निशमन संबंधित कार्य चल रहे हैं।

ट्रायल रन के बाद सेफ्टी ट्रायल
मेट्रो के ट्रायल रन के बाद दिल्ली से टीम आएगी, जो सेफ्टी ट्रायल एवं अन्य गतिविधियां करेंगी। इसके बाद अगले वर्ष मई-जून 2024 में कमर्शियल/पैसेंजर ऑपरेशन का संचालन किया जाएगा।

Continue Reading
Advertisement
1 Comment