Connect with us

धार्मिक ज्ञान/विज्ञान

भोपाल में पं. मिश्रा की कथा का आज तीसरा दिन,दो दिन श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पंडाल बढ़ाए..

Published

on

भोपाल के करोंद स्थित ग्राउंड में चल रही शिवपुराण कथा का आज सोमवार को तीसरा दिन है। कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले कथा सुना रहे हैं। पिछले दो दिन से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, इसलिए पंडाल बढ़ाए गए हैं। साथ ही, गर्मी से बचने के लिए श्रद्धालुओं पर पानी के फव्वारे छोड़े जा रहे हैं।

कथा 14 जून तक चलेगी। दो दिन लाखों श्रद्धालु कथा में पहुंचे। सोमवार से वीवीआईपी के आने का सिलसिला शुरू होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई मंत्री कथा में शामिल होंगे। कथा में पं. मिश्रा कई प्रेरक प्रसंग सुना रहे हैं। खासकर बच्चों को संस्कार देने और मंदिर में भेजने की समझाइश दे रहे हैं। कथा सुनने के लिए मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालु आ रहे हैं।

छोटे पड़ गए पंडाल
कथा का सोमवार को तीसरा दिन है। रविवार को उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे, इसलिए सोमवार से व्यवस्था में परिवर्तन किया जाएगा। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बड़े डोम के आसपास ही पंडाल लगाए जा रहे हैं।

कथा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए ये सुविधाएं

  • पंडाल के चारों ओर एक हजार नल: तेज गर्मी के चलते पानी की भरपूर व्यवस्था की गई है। पंडाल के चारों ओर पाइप लाइन बिछाई गई है। पाइप लाइन में एक हजार नल कनेक्शन जोड़े गए हैं।
  • 700 स्थाई टॉयलेट: 50 एकड़ के ग्राउंड में 700 स्थायी टॉयलेट बनाए गए हैं। वहीं, 300 अस्थाई टॉयलेट रहेंगे। इनकी नियमित रूप से सफाई होगी। टॉयलेट में नल कनेक्शन हैं, तो बाहर टंकियां भी भरी हैं।
  • 300 से ज्यादा पंखे-कूलर: गर्मी को देखते हुए पंखे-कूलर की व्यवस्था है। 300 से ज्यादा पंखे-कूलर लगाए गए हैं। बिजली कनेक्शन के लिए अंडरग्राउंड लाइन बिछाई गई है। वाटर स्प्रिंकलर भी लगाए हैं। इससे श्रद्धालुओं के ऊपर पानी की फुहारें पड़ रही हैं।
  • बड़ी टीवी स्क्रीन भी लगाई: डोम और टेंट में 100 से ज्यादा बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई है। ताकि आखिरी छोर तक बैठे श्रद्धालुओं को कथा सुनने-देखने में आसानी हो। पंडाल से एक-डेढ़ किमी दूर मुख्य सड़क पर भी लोग कथा सुन रहे हैं।
  • बस सुविधा भी: भोपाल के नरेला क्षेत्र में करीब 100 बसों से श्रद्धालुओं को कथास्थल तक लाया जा रहा है। कथास्थल के एंट्री गेट से पंडाल तक बस या अन्य वाहनों की सुविधा है।
  • हर गेट पर हेल्प डेस्क: श्रद्धालुओं के लिए बने 6 गेट पर हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। यहां वॉलेंटियर्स तैनात हैं, जो श्रद्धालुओं को पंडाल तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं। कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
  • तीन फायर ब्रिगेड : मौके पर तीन फायर ब्रिगेड भी मौजूद है। इसमें एक बुलेट फायर ब्रिगेड भी शामिल हैं, ताकि वह मैदान के हर कोने तक पहुंच सके।
  • 50 हजार श्रद्धालुओं के लिए भोजन: बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी भी बनाई जा रही है। रोजाना 50 हजार लोगों के लिए भोजन बनाया जा रहा है। इसे बनाने में 100 से ज्यादा कर्मचारी जुटे हैं।
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply