मध्य प्रदेश
भोपाल में अक्टूबर से लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर,40 हजार सिम खरीदीं..
भोपाल में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को दूरसंचार विभाग ने स्मार्ट मीटर में सिम इस्तेमाल करने के लिए बिजली कंपनी को सर्टिफिकेट जारी कर दिया। शुरुआत में बिजली चोरी के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में ये मीटर लगाने की शुरुआत होगी।
ये पोस्ट पेड मीटर सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे। इसमें पेमेंट न होने पर सीधे कंट्रोल रूम से बिजली काटी जा सकेगी। शुरुआती तौर पर बिजली कंपनी ने 40 हजार सिम ली हैं। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बताया कि अक्टूबर से ये मीटर लगाए जाएंगे।
भोपाल में बिजली के 5.50 लाख उपभोक्ता हैं। इंदौर में करीब 3 साल पहले बिजली चोरी वाले संवेदनशील इलाकों में सबसे पहले ये मीटर लगाए गए थे। इंदौर में 7.20 लाख उपभोक्ता हैं। वहां अब तक 5 लाख मीटर लगाए जा चुके हैं।
ये होगी खासीयत
- इनमें डाटा के रूप में कंज्यूमर आईडी, नाम, मीटर नंबर समेत उपभोक्ता की पूरी प्रोफाइल होगी।
- मीटर में कोई छेड़छाड़ (टेंपरिंग) नहीं की जा सकेगी।
- यदि कोई ऐसा करेगा तो कंट्रोल रूम में तुरंत मालूम हो जाएगा।
- बिजली खपत यानी कंजप्शन कर रियल टाइम डाटा बिजली कंपनी के कंट्रोल रूम में उपलब्ध होगा।
- पेमेंट नहीं होने पर कंट्रोल रूम में बैठकर ही उपभोक्ता का कनेक्शन काटा जा सकेगा। मौके पर जाने की जरूरत नहीं होगी।
You must be logged in to post a comment Login