topnews

भारत से टेस्‍ट में छिना नंबर-1 का ताज, ODI और T20I टीम रैंकिंग में एकतरफा दबदबा बरकरार

Published

on

ICC Rankings Annual Update आईसीसी ने शुक्रवार को वार्षिक अपडेट के बाद ताजा रैंकिंग जारी की जिसमें भारतीय टीम टेस्‍ट में नंबर-1 स्‍थान गंवा चुकी है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने भारत को दूसरे स्‍थान पर धकेल दिया है। मगर सीमित ओवर क्रिकेट में भारत का एकतरफा दबदबा कायम है। भारतीय टीम वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान पर काबिज है।

 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को तीनों प्रारूपों (टेस्‍ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) की वार्षिक रैंकिंग अपडेट करने के बाद ताजा टीम रैंकिंग जारी की। इसमें सबसे बड़ी बात निकलकर सामने आई है कि भारतीय टीम ने टेस्‍ट का ताज यानी नंबर-1 स्‍थान गंवा दिया है।

भारतीय टीम को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में शिकस्‍त देने वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम नंबर-1 टेस्‍ट टीम बन गई है। भारत अब दूसरे स्‍थान पर फिसल गया है। टेस्‍ट रैंकिंग में इन दोनों टीमों के पायदान में बदलाव हुआ जबकि चौथे से 9वें स्‍थान पर विराजित टीमों की स्थिति स्थिर है। याद हो कि भारत को डब्‍ल्‍यूटीसी 2023 फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 209 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी।

इस जीत से ऑस्‍ट्रेलिया को अपनी रेटिंग सुधारने का मौका मिला। वो 124 अंक के साथ नंबर-1 पर पहुंची। भारत 120 अंक के साथ दूसरे स्‍थान पर है। इंग्‍लैंड (105 अंक) तीसरे स्‍थान पर है।

Advertisement

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version