Connect with us

छत्तिश्गढ़

‘भानुप्रतापपुर उपचुनाव में होगी कांग्रेस की जीत’..

Published

on

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की ही जीत होगी। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए ये बात कही। उन्होंने गुरुवार को अंबागढ़ चौकी के सर्किट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली।

आरक्षण के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान में इससे संबंधित जो भी प्रावधान हैं, वो सबको मिलेंगे। शिवनाथ नदी के संरक्षण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मानना है कि नदी बारहमासी हो, इसके लिए उनके पुनर्जीवन पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि नदी का प्रवाह बना रहना चाहिए। नरवा योजना से ये तेजी से रिचार्ज हो रहा है। ईको सिस्टम भी इससे पूरी तरह ठीक हो जाएगा।

अधिकारियों की समीक्षा बैठक में सीएम के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी शामिल हैं। बैठक में सीएम ने हाट बाजार की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शुगर के मरीजों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डायबिटीज की बीमारी के केस हाट बाजार में ज्यादा आ रहे हैं। ये लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारी है। गांव में तो लोग मेहनतकश होते हैं, फिर इसके केस ज्यादा कैसे आ रहे हैं। इसके बारे में पड़ताल कीजिए। इसके अलावा उन्होंने मौसमी बीमारियों का इलाज कराने के भी निर्देश दिए।

आयरन रिमूवर मशीन लगाने के निर्देश

पेयजल में आर्सेनिक की समस्या को लेकर भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चर्चा की। पानी में आयरन दूर करने के लिए मशीन लगाने की बात भी सीएम भूपेश बघेल ने की। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि सुपोषण के मामले में व्यवहार परिवर्तन बहुत जरूरी है, इसलिए काउंसिलिंग करें और आंगनबाड़ियों में सुपोषण वाटिकाएं बनाएं। बच्चों को बताएं कि यह वाटिका उनके पोषण के लिए कितनी उपयोगी है। घर में भी बच्चों को अच्छा भोजन मिले, इसके लिए परिवार जनों की काउंसलिंग करें। पोषण के लिए अंडे का उत्पादन स्थानीय समूह ही करे, इससे पोषण भी मजबूत होगा और आय भी बढ़ेगी।

Advertisement

मानपुर एसडीएम पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे पूछा गया कि कितने हॉस्टल का निरीक्षण उन्होंने किया। एसडीएम ने जब जवाब में 2 कहा, तो सीएम के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने कहा कि हॉस्टल का इश्यू तो बहुत सेंसेटिव होता है, इसकी फ्रीक्वेंसी बढ़े।​​​​​​​ डीएफओ से पूछा गया कि बुधवार को डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात में संग्राहकों ने शिकायत की। डीएफओ ने बताया कि 2 मामलों में पूर्ण भुगतान हुआ है, इसकी जांच की गई। शेष 2 मामलों में फड़ मुंशी की गलती पाई गई। इसे गंभीर शिकायत बताते हुए कहा गया कि इसमें पावती वाला कुछ सिस्टम करें और फीडबैक लें। इससे भुगतान किसी तकनीकी कारण से नहीं आया हो, तो तुरंत पता चल जाएगा।

सीएम ने कहा कि सचिव भी अलर्ट रहें। जिन हितग्राहियों को किसी कारण से डीबीटी ट्रांसफर नहीं हुआ या कम हुआ है, तो इसकी जानकारी लें और त्रुटि सुधार के लिए भेजें। इसके लिए मैकेनिज़्म बनाना होगा।

हाथियों के मूवमेंट की ली गई जानकारी

हाथियों के मूवमेंट पर भी बैठक में जानकारी ली गई। एसडीओ फॉरेस्ट ने बताया कि महाराष्ट्र से हाथी आ रहे हैं। एक ही झुंड है, जिसमें 13 हाथी हैं। हाथियों के मूवमेंट पर बारीक नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अधिकारियों से लोगों को जागरूक करने को कहा गया। साथ ही ट्रैकिंग ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि हाथी मित्र दल गठित किए गए हैं।

बैठक में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क को लेकर कहा गया कि मार्केट एनालिसिस किया जाए, क्योंकि प्राइवेट सेक्टर से प्रतिस्पर्धा होगी। अच्छी डिमांड और अच्छी क्वालिटी से ही रीपा बढ़िया चलेगा। इस पर सीईओ ने बताया कि ब्रेड, हैचरी और फ्लेक्स, प्रिंटिंग जैसे क्षेत्र चिन्हांकित किए गए हैं। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि कल मेरे पास कुम्हार और बुनकर आए थे। उन्हें बढिया ट्रेनिंग और मार्केट मिल जाए, तो उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बाजार और प्लेटफॉर्म मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि गौठान में होने वाली रूटीन गतिविधि यहां नहीं होनी चाहिए।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply