देश
बैंककर्मी ले रहे चुनावी ट्रेनिंग, ब्रांच में कोई नहीं,भोपाल में बैंकों के 2 हजार कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी..
विधानसभा चुनाव में भोपाल की बैंकों के करीब 2 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई हैं। अभी उन्हें शहर के 7 सेंटरों पर ट्रेनिंग दी जा रही है। उनके ट्रेनिंग में व्यस्त होने से कई बैंक शाखाओं में तालाबंदी जैसी नौबत है। कई बैंक शाखाओं में ‘ब्रांच में कार्य नहीं हो पाएंगे’ जैसी जानकारी भी चस्पा की गई है। दरअसल, इन शाखाओं के सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
इसे लेकर स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (SLBC) ने चुनाव आयोग को लेटर लिखा है, क्योंकि यदि वोटिंग के दौरान पूरे स्टॉफ की ड्यूटी लगेगी तो बैंकें लगातार 4 दिन तक बंद रह सकती है।
Pingback: PM बोले-दुनिया में एक नया वर्ल्ड ऑर्डर बन रहा,सबकी नजर भारत पर, जल्द ही हम दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमिक पॉ