छत्तिश्गढ़
बाल दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण, पहले प्रधानमंत्री पर ऑडियो-विजुअल सामग्री मिलेगी…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में ’नेहरू का भारत डॉट कॉम’ नाम की वेबसाइट का लोकार्पण किया। यह वेबसाइट देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के विचारों, व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित है। इसके जरिये नेहरु पर हो रहे वैचारिक हमलों का जवाब देने की भी कोशिश होगी।
एक थिंक टैंक “पॉलिसी एनालिसिस, रिसर्च एंड नॉलेज फाउंडेशन-(पार्क फाउंडेशन)’ ने यह वेबसाइट तैयार की है। वेबसाइट http://nehrukabharat.com मकसद पंडित नेहरू के विचारों और उनके ’आइडिया ऑफ इंडिया’ से आम जनता को परिचित कराना है। इसके अंतर्गत डिजिटल पाक्षिक बुलेटिन भी शुरू किया जाना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, आधुनिक भारत की नीव रखने में जवाहरलाल नेहरु का योगदान अतुलनीय है। संचालकों ने बताया, पंडित जवाहर लाल नेहरू का मानवतावाद, हमारे समाज में वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ावा देने के बारे में उनकी गहरी चिंता, उनके धर्मनिरपेक्षता के प्रति समर्पण और हमारे देश में लोकतंत्र के मूल्यों को बनाए रखने के लिए उनकी प्रासंगिकता निरंतर बनी हुई है।
You must be logged in to post a comment Login