उत्तर प्रदेश
‘बाबा ने कहा था न’,.. उमेश पाल के हत्यारे अरबाज का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर तो आये ऐसे कमेंट्स…
इस मामले पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वह माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे।
उत्तर प्रदेश के उमेश पाल मर्डर केस के मामले में पुलिस ने आरोपी अरबाज को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग अरबाज का वीडियो शेयर करते हुए कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे तो वहीं कई बीजेपी नेता यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल में ही अपराधियों को लेकर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कमेंट करने लगे।
पुलिस की मुठभेड़ में मारा गया अरबाज
राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर संदीप निषाद की हत्या में शामिल आरोपी अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। बताया जा रहा है कि अरबाज मुठभेड़ में घायल हुआ था, पुलिस जब अस्पताल लेकर पहुंचीं तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बीजेपी नेता ने शेयर किया ऐसा वीडियो
बीजेपी नेता शलभमणि त्रिपाठी ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मिट्टी में मिलाने का अभियान” शुरू, उमेश पाल का एक हत्यारा अरबाज़ पुलिस मुठभेड़ में ढेर, जय हो।’ उन्होंने सदन में इस विषय पर सदन में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रयागराज की घटना पर विपक्षी दलों के नेता हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सदन में टूट पड़े थे। उस दौरान हमारे सीएम ने कहा था कि मिट्टी में मिला दूंगा। अब मीडिया से जानकारी मिल रही है कि उमेश पाल के एक हत्यारे अरबाज को मिट्टी में मिला दिया गया है।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कमेंट किया- बाबा ने जो कहा वो किया। हत्यारों को मिट्टी में मिलाने का अभियान शुरू, संदीप निषाद और उमेश पाल का एक हत्यारा अरबाज़ पुलिस मुठभेड़ में ढेर।
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
पत्रकार अभिषेक उपाध्याय ने इस घटना पर कमेंट किया, “यूपी के उमेश पाल हत्याकांड में आज एक एनकाउंटर हो गया। योगी आदित्यनाथ के बारे में एक बात मशहूर होती जा रही है कि अगर उन्होंने कुछ ठान लिया तो फिर उसे करके ही मानते हैं, अंजाम जो भी हो।” सैयद रिजवान अहमद नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि बाबा जी के कथन अनुसार एकदम सही हुआ है। बाबा ने मिट्टी में मिला दिया।
मनोज नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया- बाबाजी का अद्भुत खेलना गिरफ्तारी ना अदालत और ना ही जेल, प्रभु से सीधे मिला दिया। आशुतोष मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा कि यूपी में बाबा ने बता दिया कि मिट्टी में कैसे मिलाया जाता है। चंद्रेश सिंह नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि मिट्टी मिलन अभियान शुरू हो गया है।
You must be logged in to post a comment Login