मध्य प्रदेश
पेशी से पहले युवती की हत्या, सिर में गोली मारी..
धार में 22 साल की युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने बुधवार सुबह करीब 11 बजे 2-3 फायर किए और भाग गया। गोली उसके सिर में लगी। युवती ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। उसी केस में वह पेशी के लिए आज कोर्ट जाने वाली थी। घटना बंसत विहार कॉलोनी की है। इधर, प्रशासन ने आरोपी युवक का घर बुलडोजर से ढहा दिया।
अचानक पटाखे जैसी आवाज आई….
ब्रह्माकुंडी निवासी पूजा मालवीय कॉलोनी के बारह रेस्टोरेंट जा रही थी। इसी दौरान आरोपी दीपक राठौर भी वहां पहुंच गया था। रहवासियों ने बताया कि अचानक पटाखे जैसी तेज आवाज आई। बाहर निकलकर देखा तो युवती जमीन पर पड़ी थी। उसका चेहरा स्कॉर्फ से बंध हुआ था और सिर से खून निकल रहा था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
नौगांव पुलिस सूचना पर वहां पहुंची। पुलिस ने जिंदा कारतूस और खोके बरामद किए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवती की हत्या दीपक राठौर ने ही की है। युवती ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के बाद प्रशासन ने नगर पालिका से जानकारी जुटाई। इसमें उसका मकान अतिक्रमण में होना पाया गया। जेसीबी के साथ पहुंची टीम ने उसका मकान ढहा दिया गया। युवती जहां रहती है, आरोपी भी उसी इलाके में थोड़ी दूरी पर रहता है।
आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित: ASP
एएसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि आरोपी दीपक राठौर ने युवती की हत्या कर दी। यह एकतरफा प्यार और छेड़खानी का मामला है। युवती ने पहले मारपीट का प्रकरण दर्ज कराया था। आरोपी उस लगातार शादी का दबाव बना रहा था। युवती इससे इनकार कर रही थी। पुलिस की 4 टीम उसकी तलाश कर रही है। एसपी धार ने 10 हजार का इनाम भी आरोपी पर घोषित किया है।
वकील की फीस के लिए रुपए उधार लेने जा रही थी पूजा
जिस रेस्टोरेंट की तरफ पूजा जा रही थी, उसके मालिक ने ही पहचान करते हुए परिजनों को सूचना दी। रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस को बताया कि सुबह पूजा का फोन आया था। वह पहले यहीं नौकरी करती थी, इस वजह से पारिवारिक संबंध थे। पूजा ने कहा था कि आज कोर्ट में पेशी है, मेरी मां भी आ रही हैं। वकील को देने के लिए एक हजार रुपए की जरूरत है। मैंने दुकान पर आकर रुपए ले जाने की बात कही थी। रेस्टोरेंट के पीछे ही पूजा की हत्या हुई है।
दो बहनों के साथ घर से निकली थी पूजा
परिजन के अनुसार तीनों बहनें नौकरी करती हैं। 2 बहनें पेट्रोल पंप पर नौकरी करती है। पूजा कुछ दिन पहले रेस्टोरेंट पर ही रोटी बनाने का काम करती थी। यहां से काम छोड़ने के बाद लोगों के घर सुबह काम करने जाती थी। बुधवार सुबह 9 बजे तीनों बहनें घर से एक साथ निकली थी
दो साल से युवक कर रहा था परेशान
ग्राम खूटपला थाना राजोद निवासी पूजा मालवीय पिछले लंबे समय से अपनी मां और दो बहनों के साथ शहर के बह्माकुंडी क्षेत्र में रह रही थी। उसे दो साल से क्षेत्र का ही एक युवक परेशान कर रहा था। पूजा ने नौगांव थाने में दीपक राठौर नाम के युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था। परिजन को आशंका थी कि दीपक ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है।
घटनास्थल के पास नहीं थे CCTV कैमरे
दूसरी ओर परिजनों ने जिस युवक पर वारदात करने की शंका जताई थी, उसकी तलाश में दो थानों की पुलिस जुटी हुई है। जांच को लेकर बनाई गई टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। जिस जगह युवती की हत्या हुई वहां कोई CCTV कैमरा नहीं है। ऐसे में पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
विधायक ने कहा- कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल
युवती की हत्या के बाद पूर्व मंत्री और कुक्षी से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल ने ट्वीट करते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि आज दिनदहाडे़ धार में एक युवती की गोली मारकर हत्या हो गई। शिवराज जी की कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल है।
You must be logged in to post a comment Login