छत्तिश्गढ़

पिकनिक मनाने जा रहे 8 दोस्त हुए हादसे का शिकार..

Published

on

आठों लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी और चेचिस पट्टा टूट जाने के कारण वो अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई। घायलों में 5 युवकों की हालत ज्यादा गंभीर है, जिनमें पंकज कश्यप (22 वर्ष), सद्यांश (18 वर्ष), करण यादव (17 वर्ष), समीर कश्यप (18 वर्ष) और संदीप (22 वर्ष) शामिल हैं। ये सभी एक ही गांव जांजगीर-चांपा जिले के खोकसा के रहने वाले हैं और दोस्त हैं।

कोरबा जिले के अजगरबहार के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। हादसे में गाड़ी में सवार 8 युवक गंभीर रूप से घायल हैं। सभी दोस्त जांजगीर-चांपा जिले के खोकसा गांव के रहने वाले हैं, जो पिकनिक मनाने के लिए सतरेंगा जा रहे थे। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।

इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 और बालको पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि गाड़ी अजगहरबहार के पास पुल से करीब 20 फीट नीचे नाले में गिरा है। सभी लोग वाहन में फंसे हुए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने निकालने की कोशिश भी की, लेकिन वे इन सबको नहीं निकाल सके। स्कॉर्पियो पलट जाने से लोगों को निकालना मुश्किल हो रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में सवार सभी 8 लोगों को बाहर निकाला।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर घायलों का बयान दर्ज किया गया है, वहीं इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। जांच के लिए केस डायरी बालको थाना भेजी जाएगी।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में भी शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां टिमरलगा गांव के पास पानी से भरे खदान में कार गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 साल की लड़की ने तैरकर अपनी जान बचाई। उसके मुताबिक गाड़ी में 5 लोग सवार थे। एक शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस की टीम मौके पर 3 लोगों की तलाश कर रही है। हादसे में अकेली बची लड़की को मामूली चोट आई है। उसके मुताबिक कार से 5 लोग ओडिशा से टिमरलगा गांव लौट रहे थे। तभी गांव से पहले खदान के पास शौच जाने के लिए कार को रिवर्स करने के दौरान गाड़ी नीचे पानी से भरे खदान में जा गिरी। बताया जा रहा है कि टीमरलगा के सरपंच महेंद्र पटेल अपने माता-पिता, पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ ओडिशा से लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया।

Advertisement

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version