देश

नेहा के पिता ने पुलिस पर लगाया ‘लापरवाही’ का आरोप, BJP बोली- कर्नाटक सरकार का सच आया सामने

Published

on

Neha Hiremath Murder हुबली में 23 साल की नेहा हिरेमथ की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है। अब पिता निरंजन हिरेमथ ने कर्नाटक पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जांच में लापरवाही करते हुए केस को डायवर्ट करने की कोशिश कर रही है। पिता ने कहा कि पुलिस आयुक्त महिला होकर भी ध्यान नहीं दे रही हैं।

कर्नाटक के हुबली में 23 साल की नेहा हिरेमथ की हत्या पर राज्य में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। इस बीच पिता निरंजन हिरेमथ ने कर्नाटक पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में लापरवाही करते हुए केस को  “डायवर्ट” करने की कोशिश कर रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ ने इस लापरवाही के लिए मामले के प्रभारी पुलिस आयुक्त के तबादले की मांग की है। उन्होंने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो या सीबीआई से करवाने की मांग की है।

निरंजन हिरेमथ के आरोपों पर भाजपा ने कर्नाटक सरकार को घेरा है। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कर्नाटक सरकार पर हत्यारों पर नरम होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब सच सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी कांग्रेस नेता ने मृतक नेहा हिरेमठ के पिता निरंजन हिरेमथ से मुलाकात नहीं की, जिनकी फयाज ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। 

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version