Connect with us

मध्य प्रदेश

नरसिंहपुर में 8.58 इंच बारिश, रेलवे-पुल की मिट्‌टी में कटाव..​​

Published

on

मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद तेज बारिश जारी है। 24 घंटे में नरसिंहपुर में 8.58 इंच पानी गिरने से हालात बिगड़ गए हैं। यहां जज के बंगले में पानी भर गया। करेली-नरसिंहपुर रेलवे ट्रैक पर बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्‌टी में कटाव हो गया है।

नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन मास्टर पीके स्वामी ने बताया कि इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेनों को फिलहाल रोका गया है। जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली ताप्ती और जनशताब्दी ट्रेन को 10 से 15 मिनट के लिए रोका गया। बाद में इन्हें स्लो स्पीड में पुल से रवाना कराया गया है। जिले के सभी नदी-नाले उफना गए हैं। शेढ़ बेलखेड़ी और झामर पुल पर पानी आ गया है। गोटेगांव – नरसिंहपुर मार्ग बंद है।

भोपाल में भी बुधवार सुबह 7.45 के बाद से रुक-रुक कर पानी गिर रहा है। छिंदवाड़ा में रातभर पानी गिरा और यह सिलसिला बुधवार को भी जारी है। जबलपुर में भी बादल छाए हुए हैं। मलाजखंड में 5.64, मंडला में 5.33 इंच, जबलपुर में 3.26 इंच बारिश पिछले 24 घंटे में हो चुकी है।

डिंडौरी में खरमेर नदी उफना गई है। डिंडौरी-मंडला पर रोड के रपटे से नदी का पानी जाने से यहां यातायात रोकना पड़ा है। शाहपुर से चौरा मार्ग में भी नदी उफान पर है।

उमरिया में सोन नदी की बाढ़ में बच्ची बही

Advertisement

देवास में माता टेकरी पर हनुमान मंदिर के पास मंगलवार रात 9 बजे पहाड़ धंस गया। रात होने से श्रद्धालु मौके पर नहीं थे। सबसे ज्यादा क्षति हनुमान मंदिर के एक तरफ के पिलर को हुई है। मां तुलजा भवानी मंदिर में मंगला आरती के मुख्य पुजारी महंत विनय नाथ पुजारी ने बताया कि यह साल की पहली घटना है। पूर्व में यहां टेकरी पर पत्थर धंसने की घटनाएं होती थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने जाली लगाकर सुरक्षा की थी। भिंड के प्रसिद्ध मंदिर दंदरौआ धाम में जोरदार बारिश से गर्भगृह में पानी भर गया। जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग का डायवर्जन पुल पानी में बह गया। उमरिया जिले के मानपुर थानाक्षेत्र के सोन नदी के तेज बहाव में 11 साल की बच्ची बह गई। बच्ची यहां बकरियां चरा रही थी, तभी नदी में बाढ़ आ गई।

यहां आज अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल और उमरिया में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। आगर, भोपाल, देवास, धार, गुना, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन और विदिशा में भारी बारिश हो सकती है।

  • 28 जून को अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, उमरिया में अति भारी बारिश हो सकती है। आगर, भोपाल, देवास, धार, गुना, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन और विदिशा में भारी बारिश होने का अनुमान है।
  • 29 जून को शाजापुर और आगर जिले में अति भारी बारिश होने की संभावना है। विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश हो सकती है।
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply