हरियाणा

धरना देने वाली महिला रेसलर बृजभूषण के घर पहुंची..

Published

on

जंतर-मंतर पर धरने में शामिल एक महिला पहलवान रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के दिल्ली स्थित घर पहुंची। रेसलर पुलिस टीम के साथ करीब 15 मिनट तक बृजभूषण के घर पर रहीं। पहलवान की पहचान और मुलाकात की वजह अभी साफ नहीं हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस महिला पहलवान को क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए ले गई है। लेकिन, अभी इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।

इंटरनेशनल रेफरी बोले- इवेंट में बृजभूषण पहलवानों को छू रहे थे
इस बीच, एक इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस को दिए बयान में कहा कि इवेंट में बृजभूषण पहलवानों को छू रहे थे। महिला रेसलर असहज नजर आ रही थी। उसने बृजभूषण को धक्का भी दिया था। ऐसा लगता है कि उस दिन कुछ तो गलत हुआ।

बृजभूषण के खिलाफ 6 महिला पहलवानों ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया था। दिल्ली पुलिस ने 2 महिला रेसलर, एक इंटरनेशनल रेफरी और एक कोच के बयान दर्ज किए हैं।

बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों के विरोध के मामले में दिल्ली पुलिस ने बम बम महाराज नौहटिया की शिकायत पर एक्शन टेकन रिपोर्ट दायर की। दिल्ली पुलिस ने कहा कि पहलवानों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया था।

Advertisement

गोल्ड मेडलिस्ट ने 2 पहलवानों के दावों की पुष्टि की
दिल्ली पुलिस को दिए बयान में 2010 की कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट अनीता ने भी पहलवानों के दावों की पुष्टि की। अनीता ने कहा- महिला पहलवान ने बताया था कि बृजभूषण ने उसे कमरे में बुलाकर जबरन गले लगाया। वो पहलवान मेरे आगे रो पड़ी थी।

बयान बदलने के बाद नाबालिग पहलवान के पिता बोले- बदला लेने के लिए केस किया

बृजभूषण सिंह पर लगाए यौन शोषण के आरोपों को वापस लेने वाली नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा है कि उन्होंने यौन शोषण की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। बेटी के साथ हुए कथित अन्याय का बदला लेने के लिए उन्होंने ऐसा किया। नाबालिग पहलवान के पिता ने न्यूज एजेंसी से कहा- अच्छा यही है कि सच कोर्ट की बजाय अभी सामने आ जाए। सरकार ने मेरी बेटी के मामले में निष्पक्ष जांच करने का वादा किया है। इसलिए मैं अपनी गलती सुधार रहा हूं।

मुझे नहीं लगता कि अब कुछ कहना चाहिए- बृजभूषण
नाबालिग पहलवान के यौन शोषण के बयान बदलने के मामले में बृजभूषण ने कहा-”सभी विषय कोर्ट के सामने हैं। सरकार ने यह भी आश्वासन दिया है कि 15 जून तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। चार्जशीट दाखिल होने दीजिए। मुझे नहीं लगता कि मुझे अब कुछ कहना चाहिए। अगर बोलना उचित होगा तो बोला भी जाएगा।”

पहलवानों को क्लीन चिट वाली याचिका में ये थे आरोप
पहलवानों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पुलिस से जो क्लीन चिट मिली, उसकी याचिका बम बम महाराज ने दायर की थी। उन्होंने कहा था कि विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया व साक्षी मालिक और अन्य पहलवानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बृजभूषण सिंह पर उन्हें बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगाए हैं।

Advertisement

पहलवानों ने जंतर-मंतर से भड़काऊ भाषण दिए। बृजभूषण शरण सिंह पर व्यक्तिगत लाभ के लिए आरोप लगाए गए हैं। आरोपी पहलवान अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी खेलते हैं। इनमें कोई भी कथित अपराध का विरोध करने में शारीरिक या दूसरे तरीकों से कमजोर नहीं थे। इसलिए इस बात पर भरोसा करना मुश्किल है कि उन्हें एक 66 साल के व्यक्ति ने परेशान किया था।

इनमें से किसी भी पहलवान ने पहले न तो कथित उत्पीड़न का विरोध किया और न ही पुलिस स्टेशन, महिला हेल्पलाइन या राज्य महिला आयोग में कोई लिखित या मौखिक शिकायत दी या मुकदमा दर्ज कराया। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर पुलिस और कोर्ट पर पहलवानों की इच्छा के मुताबिक कार्रवाई के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

एशियाई खेलों के ट्रायल में हिस्सा लेना चाहते हैं रेसलर्स
पहलवान इस महीने होने वाले एशियाई खेलों के चयन ट्रायल में भाग लेना चाहते हैं। एशियाई खेल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोउ में होने हैं। साक्षी मलिक के पति और अंतरराष्ट्रीय पहलवान सत्यव्रत कादियान ने कहा, ‘हम चयन ट्रायल में हिस्सा लेना चाहते हैं, लेकिन इसकी तैयारी के लिए हमें कम से कम डेढ़ महीने के प्रशिक्षण की जरूरत है।

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version