देश
काशी कोतवाल का आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी करेंगे नामांकन, NDA गठबंधन के कई नेता रहेंगे मौजूद..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से तीसरी बार कुछ ही देर में नामांकन दाखिल करेंगे। इस बार उनके प्रस्तावकों में अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कराने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ दिव्यांग नेशनल शूटर सुमेधा पाठक के साथ पद्म अलंकृतों को शामिल किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। वह पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजन करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री व 16 राज्यों के सीएम व एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “…मैं पीएम मोदी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं… वे लंबी आयु तक स्वस्थ रहकर देश की सेवा करते रहें, मैं ऐसी कामना करता हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज तक के जीवन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है। ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है…”
You must be logged in to post a comment Login