उत्तर प्रदेश
अयोध्या पर दुनिया की नजर, विदेश से आई ये अच्छी खबर, 5 करोड़ लोग पहुंचेंगे रामनगरी
अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इस आयोजन की झलक देखने को मिली. राम मंदिर का उद्घाटन जहां लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है, वहीं अयोध्या 85,000 करोड़ रुपये का जो मेकओवर हुआ है, उससे अब ये आर्थिक प्रभाव भी पैदा करेगी. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने राम मंदिर को लेकर एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि यह भारत की पर्यटन क्षमता को अनलॉक कर सकता है.
5 करोड़ पर्यटकों को करेगा आकर्षित
जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में Ram Mandir से होने वाले आर्थिक प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया है. इसमें कहा गया है कि अयोध्या में हुआ ये बदलाव और राम मंदिर हर साल 5 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. ब्रोकरेज का कहना है कि एक सार्थक रूप से बड़ा आर्थिक प्रभाव पैदा कर सकता है. गौरतलब है कि अयोध्या के लिए कई एयरलाइंस ने अपनी उड़ानें शुरू की हैं, हॉसपिटैलिटी सेक्टर में टाटा की इंडियन होटल्स लिमिटेड समेत कई कंपनियों ने अपने प्रोजेक्ट्स शुरू कर दिए हैं.
हर दिन 1-1.5 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे
जेफरीज के मुताबिक, लगभग 70 एकड़ में फैला मुख्य तीर्थ स्थल, लगभग 10 लाख भक्तों की एक साथ मेजबानी करने के लिए तैयार किया गया है. हर दिन यहां पर तीर्थयात्रियों की संख्या 1-1.5 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के टूरिज्म सेक्टर में धार्मिक पर्यटन अभी भी सबसे बड़ा हिस्सा रखता है. देश के कई लोकप्रिय धार्मिक केंद्र मौजूदा बुनियादी ढांचे की बाधाओं के बावजूद करीब 3 करोड़ पर्यटकों को आकर्षित करते हैं और अब जबकि बेहतर कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ एक नए धार्मिक पर्यटन केंद्र अयोध्या का निर्माण किया गया है, जो इस सेक्टर में बूस्टर का काम करेगा.
You must be logged in to post a comment Login