Connect with us

मध्य प्रदेश

अब भोपाल स्टेशन पर 24 घंटे रहेंगे डॉक्टर्स,प्लेटफॉर्म-1 पर इमरजेंसी सुविधा शुरू…

Published

on

भोपाल रेलवे स्टेशन मंडल का पहला ऐसा स्टेशन है, जहां यात्रियों के प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 24 घंटे चालू रहने वाले इस इमरजेंसी सुविधा कक्ष का शुभारंभ बुधवार दोपहर क्लास फोर महिला कर्मचारी अंजनी बाई ने किया। प्लेटफॉर्म-1 पर शुरु हुए इस इमरजेंसी कक्ष के उद्घाटन में डीआरएम सौरभ बांदोपाध्याय, एडीआरएम रश्मि दिवाकर, सीनियर डीसीएम प्रियंका दीक्षित भी मौजूद रहीं। भोपाल के बाद इटारसी, बीना और गुना स्टेशनों पर भी इमरजेंसी सुविधा शुरू होगी।

डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि इससे लगातार उन यात्रियों को लाभ मिलेगा, जो भोपाल स्टेशन से पास होते हैं, उन्होंने बताया कि हाल ही में कुछ मामले सामने आए थे, जब यात्रियों को इमरजेंसी सुविधाओं की जरूरत भी पड़ी थी। यह सुविधा गैलेक्सी अस्पताल के जॉइंट वेंचर द्वारा दी जा रही है। गैलेक्सी अस्पताल से डॉक्टर सचिन गुप्ता ने बताया कि हम यहां सिर्फ प्राथमिक उपचार देंगे। मरीज की क्या कंडीशन है, उस पर रेलवे को आउटपुट देंगे फिर रेलवे तय करेगा कि आगे क्या करना है।रेलवे अधिकारियों के अनुसार अभी तक किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए निशातपुरा रेलवे अस्पताल से डॉक्टर्स को बुलाया जाता था। इसके अलावा ऑक्सीजन आदि के लिए कई एनजीओ आदि की मदद भी ली जाती थी। जिसमें आक्सीजन सिलेंडर आदि जैसे मामले हाल ही में आए भी हैं। ट्रेन में किसी यात्री की तबीयत बिगड़ने पर ट्विटर, टीटीई आदि के माध्यम से रेलवे स्टेशन पर तैनात डिप्टी एसएस कमर्शियल को सूचना दी जाती है। जिसके बाद निशातपुरा स्थित रेलवे अस्पताल से डॉक्टर को बुलाया जाता है, वहीं अगर डॉक्टर समय पर नहीं पहुंच पाते हैं तो इसका खामियाजा यात्री को भुगतना पड़ता है।

जानकारी के अनुसार साल 2019 में इमरजेंसी सुविधा कक्ष की शुरुआत भोपाल रेल मंडल द्वारा की गई थी। फिर कोविड के समय यह सुविधा बंद हो की गई थी। भोपाल स्टेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल स्टेशन पर रोजाना ऐसे 5-7 केस आते हैं जिनको इमरजेंसी सुविधाओं की जरुरत होती है महीने भर यह आंकड़ा 200 के पार होता है।

-1 अप्रैल 2022: रात 2.10 बजे चौबीस दिन की बच्ची के पिता ने चलती ट्रेन में ऑक्सीजन के लिए सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई। ट्रेन के भोपाल स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही 5 ऑक्सीजन सिलेंडर लोगों ने पहुंचा दिए।

-6 अप्रैल 2022: मुंबई से एम्स दिल्ली इलाज के लिए जा रहे 67 वर्षीय कैंसर पीड़ित बालकराम की हालत रास्ते में गंभीर हो गई। राजधानी एक्सप्रेस को इटारसी स्टेशन पर रुकवाया गया। वहां रेलवे के डॉक्टरों ने मरीज को न सिर्फ अटेंड किया, बल्कि ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराया। भोपाल स्टेशन ट्रेन पहुंची तो मरीज को 108 एंबुलेंस से जवाहरलाल कैंसर अस्पताल पहुंचाया गया।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply