Inside look

Inside look

Inside look

Inside look

'RuPay प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड' जारी कर सकेंगे बैंक

र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने बैंकों को 'रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड' जारी करने की परमिशन देने का फैसला किया है। RBI के इस कदम से विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों को पेमेंट का एक नया ऑप्शन मिलेगा। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 जून (गुरुवार) को इस बारे में बताया।

फॉरेक्स कार्ड का यूज ATM, POS मशीन और विदेश में ऑनलाइन व्यापारियों के लिए किया जा सकेगा। इसके अलावा बैंक विदेश में रुपे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड जारी कर सकेंगे। जिसका इस्तेमाल भारत समेत इंटरनेशनल लेवल पर किया जा सकता है।

Arrow

बैंकबाजार डॉटकॉम के CEO आदिल शेट्टी ने कहा कि फॉरेन ज्यूरिडिक्शंस में रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड होने से पेमेंट के ऑप्शन के रूप में इसकी स्थिति और मजबूत होगी। रुपए NPCI का प्रोडक्ट है। NPCI देश में रिटेल पेमेंट सिस्टम के लिए जिम्मेदार है