फॉरेक्स कार्ड का यूज ATM, POS मशीन और विदेश में ऑनलाइन व्यापारियों के लिए किया जा सकेगा। इसके अलावा बैंक विदेश में रुपे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड जारी कर सकेंगे। जिसका इस्तेमाल भारत समेत इंटरनेशनल लेवल पर किया जा सकता है।
बैंकबाजार डॉटकॉम के CEO आदिल शेट्टी ने कहा कि फॉरेन ज्यूरिडिक्शंस में रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड होने से पेमेंट के ऑप्शन के रूप में इसकी स्थिति और मजबूत होगी। रुपए NPCI का प्रोडक्ट है। NPCI देश में रिटेल पेमेंट सिस्टम के लिए जिम्मेदार है