CAA से भोपाल के 400 लोगों को फायदा:ईदगाह हिल्स, बैरागढ़ में LTV पर रह रहे; अब मिल सकेगी नागरिकता
सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) के लागू होने से भोपाल के 400 से अधिक लोगों की भारत की नागरिकता मिलने की राह आसान हो जाएगी। वे भोपाल में लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) पर रह रहे हैं, लेकिन उन्हें भारत में रहते 7 साल पूरे नहीं हुए हैं।
इस कारण वे नागरिकता पाने के पात्र नहीं थे। अब 7 की बजाय 5 साल अवधि हो गई है। ऐसे में वे आवेदन कर सकेंगे। अधिकांश सिंधी समाज के हैं।