BMW M2 का सेकेंड जनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च

98 लाख रुपए में मिलेगी 250 की स्पीड से दौड़ने वाली हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार

BMW इंडिया ने आज (गुरुवार, 8 जून) सेकेंड जनरेशन BMW M2 को भारत में 98 लाख रुपए (दिल्ली, एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने टू-डोर वाली हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी जल्द ही कार की डिलीवरी शुरू करेगी। इंडियन मार्केट में कार को दो वैरिएंट में उतारा गया है। ऑल-न्यू BMW M2 के पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 98 लाख रुपए है।

बायर्स 1 लाख रुपए (₹99 लाख) ज्यादा देकर इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट को खरीद सकते हैं। कार 5 कलर ऑप्शन अल्पाइन वाइट सोलिड, एम जैंडवूर्ट ब्लू सॉलिड, ब्लैक सेफायर मैटालिक, एम टोरोंटो रेड मैटेलिक और एम ब्रुकलिन ग्रे मैटेलिक में अवेलेबल है।

BMW M2 को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में इम्पोर्ट किया जाता है। कार की लिमिटेड यूनिट को भारत में सेल किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, M2 की कुछ प्री-स्पेकेड यूनिट्स देश में पहले ही आ चुकी हैं और डिलीवरी के लिए अवेलेबल हैं। हालांकि, बायर्स M2 को अपनी चॉइस के अनुसार कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।