‘AI साइंस के जरिए खोजी गई सबसे ट्रांसफॉर्मेटिव टेक्नोलॉजी है। यह नए अवसर दे रही है। इंसान की तुलना में 100 गुना ज्यादा काम कर सकती है लेकिन इंसानों की इंटेलिजेंस और क्रिएटिविटी को कभी लांघ नहीं पाएगी...’ यह कहना है OpenAI के CEO और AI चैटबॉट ‘ChatGPT’ के क्रिएटर सैम ऑल्टमैन का।
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने गुरुवार (8 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। IIT दिल्ली में डिजिटल इंडिया डायलॉग्स इवेंट में सैम ऑल्टमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीटिंग काफी अच्छी रही, वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर काफी उत्साहित थे।
इसके लिए मेटा स्किल्स पर फोकस करना होगा। इन्हें ट्रांसफरेबल या सॉफ्ट स्किल्स भी कहते हैं। AI बेस्ड लैंडस्केप में यह प्रोफेशनल सक्सेस का आधार हैं।