Inside look

Inside look

Inside look

Inside look

 सहकारी समितियों ने टमाटर और सस्ता किया:₹70 से घटाकर ₹50 किलो बेचेंगी, थोक कीमतों में कमी के बाद सरकार का फैसला

दिल्ली-NCR, राजस्थान और उत्तरप्रदेश सहित देश के अन्य शहरों में NAFED और NCCF 50 रुपए प्रति किलो की रेट से टमाटर बेचेंगी। कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट (DOCA) ने नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) को 15 अगस्त से ₹50/किलो की रिटेल प्राइस पर टमाटर बेचने के निर्देश दिए हैं।

Inside look

Inside look

Inside look

Inside look

सरकार ने 14 जुलाई को टमाटर की बढ़ती कीमतों कम करने का प्लान लागू था। इस प्लान के तहत NCCF और NAFED ने 90 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर बेचना शुरू किया था। इसके बाद सरकार ने 16 जुलाई को टमाटर की कीमत 10 रुपए प्रति किलो कम करते हुए 80 रुपए कर दिया था। वहीं, 20 जुलाई को एक बार फिर कीमत घटाकर ₹70/किलो की रेट से बेचना शुरू किया था।

Inside look

Inside look

Inside look

Inside look

NCCF और NAFED देश के विभिन्न शहरों में रियायती दर में टमाटर बेच रही है। इसमें दिल्ली-NCR, राजस्थान (जयपुर,कोटो) , उत्तरप्रदेश (लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी) और बिहार (पटना, मुजफ्फरपुर,आरा, बक्सर) सहित अन्य राज्यों के प्रमुख शहर शामिल हैं।