वॉट्सऐप के दो नए फीचर रोलआउट

वीडियो कॉलिंग के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकेंगे यूजर्स; लैंडस्केप मोड में भी ऐप चलाने की सुविधा

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने वीडियो कॉल के लिए दो नए फीचर रोल आउट किए हैं। इसमें स्क्रीन शेयरिंग और लैंडस्केप मोड फीचर शामिल है। स्क्रीन शेयरिंग फीचर से यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने डिवाइस की स्क्रीन को अन्य यूजर्स के साथ शेयर कर सकेंगे।

वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए इसके बारे में जानकारी दी। जुकरबर्ग ने फेसबुक पर पोस्ट में बताया, 'हम वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान आपकी स्क्रीन शेयर करने के फीचर को ऐड कर रहे हैं।'

यूजर्स को वॉट्सऐप का ये नया फीचर वीडियो कॉलिंग के दौरान कैमरा स्विच ऑप्शन के बगल में मिलेगा। यह फीचर तभी एक्टिव होगा, जब ऐप यूजर अपनी स्क्रीन शेयरिंग की परमिशन देंगे। इसके साथ ही यूजर्स कभी भी स्क्रीन शेयरिंग को रोक सकेंगे।