लोकल करेंसी बॉन्ड के जरिए ₹15,000 करोड़ जुटाएगी रिलायंस

बिजनेस बढ़ाने के लिए जुटा रही फंड, कंपनी की यह सबसे बड़ी डोमेस्टिक बॉन्ड सेल होगी

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लोकल करेंसी बॉन्ड के जरिए ₹15,000 करोड़ जुटाने का प्लान बना रही है। बॉन्ड बेचने का यह प्लान अगर पूरा हो जाता है, तो कंपनी की यह सबसे बड़ी डोमेस्टिक बॉन्ड सेल होगी। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, डोमेस्टिक बॉन्ड मार्केट में 2020 के बाद रिलायंस ग्रुप की यह पहली बॉन्ड सेल होगी।

हाल ही में रिलायंस ने कंज्यूमर बिजनेस बढ़ाने के लिए कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और KKR एंड कंपनी जैसे रिटेल इनवेस्टर्स को कारोबार में शामिल किया है। माना जा रहा है कि इसी वजह से कंपनी को लोकल बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने की जरूरत पड़ी है। 

लोकल करेंसी बॉन्ड को डोमेस्टिक करेंसी बॉन्ड भी कहा जाता है। ये डेट सिक्योरिटी बॉन्ड्स होते हैं, जिन्हें लोकल करेंसी में ही बदला जा सकता है। यानी जिस देश में ये बॉन्ड जारी किए जाते हैं, उसी की करेंसी में इन्हें कन्वर्ट किया जा सकता है। इसमें बॉन्ड खरीदने वालों को कंपनी की क्रेडिट रिस्क और इंटरेस्ट रेट में होने वाले बदलाव के मुताबिक चलना होता है। आमतौर पर सरकार, कॉर्पोरेट और दूसरी संस्थानें फंड रेज करने के लिए लोकल बॉन्ड जारी करती हैं।