चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने आज यानी 4 सितंबर को रियलमी C51 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।
बजट सेगमेंट के इस फोन के रियर पैनल में कंपनी ने 50MP का प्रायमरी कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन की खास बात करें तो इसमें आईफोन 14 प्रो में दिए जाने वाला डायनामिक आइलैंड फंक्शनैलिटी फीचर दिया गया है। रियलमी इसे 'मिनी कैप्सूल' कह रही है। हालांकि, आईफोन 14 प्रो के अन्य स्पेसिफिकेशन से इस फोन की तुलना नहीं की जा सकती है। आईफोन 14 प्रो प्रीमियम फोन है और यह बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन है।
वॉकिंग स्टेप्स भी बताएगा रियलमी C51 कंपनी के अनुसार, मिनी कैप्सूल फीचर के जरिए फोन की होम स्क्रीन पर डेटा यूसेज और चार्जिंग इन्फोर्मेशन देख सकते हैं। इसके अलावा यूजर इसमें अपने वॉकिंग स्टेप्स भी देख सकेंगे। रियलमी C51: स्पेसिफिकेशन – डिस्प्ले : रियलमी C51 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले की स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.3% है और इसमें 560 निड्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। – हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में UNISOC T612 ऑक्टा-कोर चिपसेट दी गई है। फोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। – कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रियलमी C51 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्रायमरी कैमरा 50MP और सेकेंडरी कैमरा 0.08MP का दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वॉटर ड्रॉप डिजाइन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। – बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए फोन में 33 W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि 28 मिनट में फोन की बैटरी 0-50% चार्ज हो जाएगी। – कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।