मस्क ने AI चैटबॉट 'ग्रोक' पेश किया

अभी कुछ चुनिंदा युजर्स ही कर सकेंगे इस्तेमाल, जल्द X प्रीमियम+ कस्टमर्स को मिलेगी सर्विस

एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने आज यानी 4 नवंबर से कुछ चुनिंदा युजर्स को अपनी सर्विस देनी शुरू कर दी है। xAI ने अपने AI चैटबॉट का नाम ग्रोक रखा है, जो अभी टेस्टिंग फेज में है।

एलन मस्क ने बताया कि शुरुआती बीटा टेस्टिंग से बाहर आने के बाद xAI का ग्रोक सिस्टम सभी X प्रीमियम+ कस्टमर्स के लिए अवेलेबल हो जाएगा। मस्क इसके जरिए बाजार में मौजूद चैट जीपीटी और बार्ड जैसे एआई चैटबॉट को टक्कर देना चाहते हैं।

ग्रोक के पास X का रियल टाइम एक्सेस ग्रोक सिस्टम की सर्विस शुरू होने के बाद मस्क ने X पर लिखा, 'ग्रोक के पास X प्लेटफॉर्म का रियल टाइम एक्सेस है, जो अन्य मॉडलों की तुलना में एडवांटेज है। यह व्यंग्य पसंद करता है, मुझे यह नहीं पता कि इसे इस तरह किसने गाइड किया है।'