मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो टूर H1 लॉन्च

Soon, self-dमारुति सुजुकी ने भारत में अपनी हैचबैक कार ऑल्टो K10 बेस्ड लाइट कमर्शियल व्हीकल टूर H1 (Tour H1) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई ऑल्टो टूर H1 की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपए रखी है,  

ऑल्टो टूर H1 को पेट्रोल और S-CNG दोनों वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि पेट्रोल से चलने वाली ऑल्टो टूर H1 22.05 km/l का माइलेज देगी। वहीं, CNG वैरिएंट 34.46 km/l का माइलेज देगी।

ऑल्टो टूर H1 में कंपनी ने 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और डुअल VVT पेट्रोल इंजन को फैक्ट्री फिटेड CNG इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। दोनों इंजन को 5 गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

Blue Rings

Monitoring speed

 पेट्रोल से चलने वाली ऑल्टो टूर H1 22.05 km/l का माइलेज देगी। वहीं, CNG वैरिएंट 34.46 km/l का माइलेज देगी। 

Blue Rings

दोनों इंजन को 5 गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। पेट्रोल इंजन 66 bhp का पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, CNG इंजन 56 bhp का पावर और 82 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।