NCCF ₹25/KG में प्याज बेचेगी, सरकार इस साल बफर स्टॉक बढ़ाकर कुल 5 लाख टन करेगी
दिल्ली में आज से सब्सिडाइज्ड रेट्स पर मिलेगी प्याज
NCCF सोमवार (21 अगस्त) यानी आज से दिल्ली में 25 रुपए प्रति किलोग्राम के सब्सिडाइज्ड रेट्स यानी रियायती कीमतों पर सरकारी बफर स्टॉक से प्याज की रिटेल सेल शुरू करेगा। कंज्यूमर्स को प्याज की ऊंची कीमतों से राहत देने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) ने यह फैसला किया।
NCCF पहले से ही केंद्र सरकार की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहा है और अब उसे रिटेल बफर प्याज का काम सौंपा गया है। सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए 3 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाया है।
दिल्ली में सोमवार को लगभग 10 मोबाइल वैन भेजी जाएंगी और धीरे-धीरे ज्यादा से ज्यादा एरियाज को कवर किया जाएगा। NCCF दिल्ली में नेहरू प्लेस और ओखला में स्थित अपने दो रिटेल स्टोर्स से भी प्याज बेचेगा।