261.85 रुपए तय हुआ था शेयर प्राइस, पिछले महीने RIL से अलग हुई थी कंपनी
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर्स 21 अगस्त को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शुक्रवार 18 अगस्त को इसके बारे में जानकारी दी। रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस पिछले महीने अपनी मूल कंपनी से अलग हुआ था।
डीमर्जर के बाद प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर का भाव 261.85 रुपए तय हुआ था। भाव तय करने के लिए 20 जुलाई को एक घंटे के लिए RIL के शेयर के लिए स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा गया था। सुबह 9 बजे से 10 बजे तक रखे गए इस सेशन में ऑर्डर लगाया जा सकता था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने नोटिस जारी करते हुए कहा,'एक्सचेंज के ट्रेडिंग सदस्यों को सूचित किया जाता है कि सोमवार 21 अगस्त 2023 से जियो फाइनेंशिनें यल सर्विसेज लिमिटेड (जिसे पहले रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) के इक्विटी शेयर लिस्ट होंगे। शेयर 10 कारोबारी दिनों के लिए ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में रहेगा।'