जयपुर में घर और जमीन खरीदना महंगा हुआ,सी-स्कीम और एमआई रोड में 90 हजार से 1.25 लाख तक डीएलसी रेट बढ़े

जयपुर में अब घर और जमीन खरीदना महंगा होगयाहै। नए वित्त वर्ष के साथ जयपुर में रिहायशी व वाणिज्यिक डीएलसी की दरों में 1 अप्रैल से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है।

डीएलसी दरें बढ़ने से अब पंजीयन और मुद्रांक शुल्क राशि भी अधिक लगेगी। स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का मूल्यांकन भी बढ़ी हुई दरों के अनुसार होगा।