पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के हिंसा प्रभावित संदेशखाली जा रहे बंगाल भाजपा लीडर शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने नॉर्थ 24 परगना के धमखाली में रोक लिया है। शुभेंदु को कल ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदेशखाली जाने की इजाजत दी थी। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि आप संदेशखाली में कोई असंवेदनशील बयान नहीं देंगे। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।
शुभेंदु अधिकारी और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता यहीं पर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है। पुलिस का कहना है कि यहां धारा 144 लगाई गई है और राज्य सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ डिविजन बेंच में याचिका दाखिल की है। मैं यहीं बैठकर धरना दूंगा और फिर कोर्ट का रुख करूंगा।