ट्विटर ने कैरेक्टर लिमिट 25,000 की

ट्विटर ने कैरेक्टर लिमिट 25,000 की सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर को मिलेगा फायदा, टेक्स्ट के साथ इमेज भी शेयर कर सकेंगे

Yellow Flower
Yellow Wavy Line
Yellow Wavy Line

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने कैरेक्टर लिमिट को 25,000 कर दिया है। साथ ही यूजर अब कैरेक्टर के साथ इमेज भी एड कर सकेंगे। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी अनाउंसमेंट की है।

ट्विटर ने बताया कि इन फीचर्स का फायदा सिर्फ ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान लेने वाले यूजर को ही मिलेगा। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इस पर अपने एक ट्वीट कर कहा कि, 'लॉन्ग फॉर्म पोस्ट में सुधार किया गया है।'

इससे पहले कंपनी ने 14 अप्रैल को ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 10,000 किया था। अब ट्विटर पर बोल्ड और इटैलिक जैसी टेक्स्ट फॉर्मेटिंग का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Yellow Wavy Line
Yellow Wavy Line