कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹3202 करोड़ रहा, रेवेन्यू 42% बढ़ा

टाटा मोटर्स ने मंगलवार (25 जुलाई) को Q1FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 3202 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। 

जबकि एक साल पहले Q1FY23 में कंपनी को 5,007 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। यानी सालाना आधार पर कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है।