एमपी पीएससी परीक्षा अब 28 अप्रैल को नहीं,जून में होने की होने की संभावना; जानें वजह
एमपी पीएससी की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 तय समय यानी 28 अप्रैल काे नहीं हाे पाएगी। इसकी वजह लोकसभा चुनाव काे बताया जा रहा है।
इंदौर सहित पूरे प्रदेश में अप्रैल-मई में अलग-अलग तारीखों पर मतदान हाेना है। ऐसे में अब परीक्षा जून में ही संभव हाे पाएगी। हालांकि पीएससी प्रशासन का कहना है कि नई तारीख जल्द घोषित करेंगे।