इस महीने यानी 30 जून को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की दो खास डिपॉजिट स्कीम SBI अमृत कलश और 'वीकेयर' खत्म हो रही हैं। इस दोनों ही डिपॉजिट स्कीम्स पर आम फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है
SBI की नई इस स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। यह स्कीम सिर्फ 30 जून 2023 तक लागू रहेगी। तय अवधि में इस स्कीम में निवेश करने वाले ग्राहकों को ही फायदा मिलेगा।