हीरो Xtreme में फुली डिजिटल मीटर और डुअल ABS चैनल, कीमत ₹1.27 लाख से शुरू
हीरो एक्सट्रीम की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। भारतीय टू व्हीलर कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प ने 14 जून को बाइक के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था।
बाइक में 3 कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इनमें मैट स्लेट ब्लैक, नियॉन नाइट स्टार और ब्लेजिंग स्पोर्ट्स रेड शामिल है। अपडेटेड हीरो एक्सट्रीम160R का मुकाबला TVS अपाचे RTR 160 4V, बजाज पल्सर, और यामाहा FZS-FI से होगा।
बाइक में 163CC का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,500 पर 16.6 BHP की पावर और 14 NM का टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट के साथ ट्यून किया गया है।